बाजार बंद होने से ठीक पहले दिग्गज एयरलाइन कंपनी का आया रिजल्ट, कमाई और मुनाफे में आई गिरावट
IndiGo Q1 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में गिरावट आई है जबकि रेवेन्यू में उछाल दर्ज किया गया है.
IndiGo Q1 Results: बाजार बंद होने से ठीक पहले देश की दिग्गज एयरलाइन इंडिगो ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी की कमाई और मुनाफे में गिरावट आई है. नेट प्रॉफिट 2728.8 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3090.6 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1894.8 करोड़ रुपए था. EPS यानी हर शेयर पर कमाई घटकर 70.57 रुपए पर आ गई जो एक साल पहले 80.03 रुपए और मार्च तिमाही में 49.03 रुपए थी.
IndiGo Q1 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.3% उछाल के साथ 19570.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDAR 11.5% उछाल के साथ 5811.1 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 9.3% की गिरावट के साथ 2804 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 11.7% की गिरावट के साथ 2728.8 करोड़ रुपए रहा. EBITDAR मार्जिन 29.7% रहा जो एक साल पहले 31.2% था.
इंडिगो के फ्लीट में कुल 382 एयरक्राफ्ट
30 जून 2024 के आधार पर इंडिगो का टोटल कैश बैलेंस 36100.6 करोड़ रुपए है जिसमें फ्री कैश 22087.6 करोड़ रुपए है. एयरलाइन के पास कुल 382 एयरक्राफ्ट हैं. इस तिमाही में एयरलाइन ने 15 नए पैसेंजर एयरक्राफ्ट जोड़े हैं. इस तिमाही में एक दिन में पीक फ्लाइट 2029 था. यह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है जो 88 डोमेस्टिक और 30 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए सर्विस देती है.
09:02 PM IST