IndiGo बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन, 6 महीने में 50% रिटर्न; आगे इस स्टॉक में क्या करें?
IndiGo मार्केट कैप के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइ बन गई है. शेयर ऑल टाइम हाई पर है. आइए जानते हैं कि आगे निवेशकों को इस स्टॉक में क्या करना चाहिए.
Stocks to BUY: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन चुकी है. यह दुनियाभर की एयरलाइन कंपनियों के मार्केट कैप पर आधारित है. बुधवार को यह शेयर साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 3795 रुपए (IndiGo Share Price)के स्तर पर बंद हुआ. इसका मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपए हो गया. इस स्टॉक में जबरदस्त एक्शन है. यह ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.
IndiGo से आगे कौन-कौन एयरलाइन है?
दिसंबर 2023 में इंडिगो ने यूनाइटेड एयरलाइन को पीछे छोड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन बनी थी. जानकारी के मुताबिक, मार्केट कैप के लिहाज से Delta Air और Ryanair Holdings इससे बड़ी एयरलाइन कंपनी है जिसका मार्केट कैप 30 बिलियन डॉलर और 26 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
इंडिगो बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2024
मार्केट कैप करीब ₹1.47 लाख करोड़ पर पहुंचा#IndiGo #Airline #WorldThirdLargestAirline #IndiGoStock pic.twitter.com/RLMx7N5Qrr
IndiGo Share Price History
इंडिगो के शेयर ने 10 अप्रैल को 3812 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में शेयर में करीब 9 फीसदी, दो हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, इस साल अब तक 28 फीसदी, छह महीने में 51 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी, दो साल में 90 फीसदी और तीन साल में 130 फीसदी का उछाल आया है.
IndiGo Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च के महीने में IndiGo की तरफ से ऐनालिस्ट मीटिंग का आयोजन किया गया था. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. कोटक सिक्योरिटीज ने BUY रेटिंग के साथ 4300 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. Nuvama ने खरीद की सलाह और 3953 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने 4009 रुपए का टारगेट दिया है. Prabhudas Lilladher ने एक्यूमुलेट की रेटिंग और 3961 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:37 AM IST