पोर्टफोलियो में है ITC का शेयर? स्टॉक प्राइस रिकॉर्ड हाई से करीब 20 टूटा, जानिए क्या है खबर
BSE पर शेयर करीब 2 फीसदी फिसलकर 403 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा. भाव एक साल की ऊंचाई से करीब 20 फीसदी तक टूट गया है. 3 महीने में शेयर 10 टूट गया है.
शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. प्रमुख इंडेक्स आज (12 मार्च) सपाट शुरुआत के बाद जोरदार हलचल में हैं. खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर भी रडार पर हैं. इन शेयरों में दिग्गज ITC का शेयर भी शामिल है. BSE पर शेयर करीब 2 फीसदी फिसलकर 403 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा. भाव एक साल की ऊंचाई से करीब 20 फीसदी तक टूट गया है. 3 महीने में शेयर 10 टूट गया है.
ITC से जुड़ी क्या है खबर?
ITC का शेयर ब्लॉक डील के चलते फोकस में है. इस हफ्ते ITC में ब्रिटिश अमेरिकल टोबैको (BAT) हिस्सा बेच सकता है. ब्लूमबर्ग के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक BAT ब्लॉक डील के जरिये 4% हिस्सा बेच सकता है. इसके जरिए 200-300 करोड़ डॉलर यानी करीब 16500-24800 करोड़ रुपए तक जुटाएगी. उम्मीद की जा रही है कि ये डील मौजूदा भाव से डिस्काउंट पर हो.
बता दें कि ITC में BAT का 29% के ज्यादा की हिस्सेदारी है. फ़रवरी में BAT ने कहा था कि वो जल्द ही ITC में स्टेक मोनेटाइज करेगा. BAT, ITC में हिस्सा बेचकर फंड्स रिएलोकेट करेगा. ITC में बड़े हिस्सेदारों की बात करें तो इसमें म्यूचुअल फंड्स, FIIs, इंश्योरेंस कंपनियों के साथ SUUTI भी शामिल हैं.
ITC में बड़े हिस्सेदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITC के बड़े हिस्सेदारों MFs का हिस्सा 10% है. इंश्योरेंस कंपनियां का हिस्सा 20.3% है, जिसमें LIC 15% हिस्सेदारी रखती है. SUUTI का 7.8% और FIIs का 13% की हिस्सेदारी है.
11:28 AM IST