₹100 से सस्ते बैंक शेयर ने 1 साल में दिया 130% से ज्यादा रिटर्न, मर्जर ऐलान के बाद आगे क्या करें निवेशक
मर्जर के ऐलान के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने 100 रुपये से कम कीमत के इस प्राइवेट बैंक शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. एक साल में इस शेयर में 130 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
Top bank Stocks: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के बोर्ड ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के विलय (Merger) को मंजूरी दे दी. इस ऐलान के बाद बैंक के शेयर में मूवमेंट देखा जा रहा है. मंगलवार (4 जुलाई) को IDFC फर्स्ट बैंक के स्टॉक में सत्र के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. इस कॉरपोरेट अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने 100 रुपये से कम कीमत के इस प्राइवेट बैंक शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. IDFC फर्स्ट बैंक के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में शेयर में 130 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है.
IDFC First Bank: क्या करें निवेशक
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने IDFC First Bank के शेयर पर 'अंडरपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 85 रुपये दिया है. प्रस्तावित मर्जर डील मे निवेशकों को IDFC के एक शेयर के बदले IDFC बैंक के 1.55 शेयर का स्वैप रेश्यो तय किया है. IDFC शेयरधारकों के लिए यह स्वैप रेश्यो ज्यादा पॉजिटिव है. प्रस्तावित डील से IDFC बैंक का शेयर काउंट 2.5 फीसदी कम होगा. जबकि बुक वैल्यू पर शेयर (BVPS) में 4.9 फीसदी का इजाफा होगा. दूसरी ओर, मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने IDFC First Bank के स्टॉक पर 'इक्वलवेट' की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 80 रुपये रखा है.
IDFC First Bank-IDFC मर्जर का ऐलान
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के बोर्ड ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (IDFC Financial Holding Company) के विलय (Merger) को मंजूरी दे दी है. इस मर्जर का रेश्यो 155:100 तय किया गया है. IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बैंक के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच समझौते के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है, जो प्रस्तावित लेनदेन को लागू करने का तरीका निर्धारित करता है.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU ने किया 3.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 9% बढ़ा मुनाफा
मर्जर दोनों लिस्टेड कंपनियों के शेयरधारकों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), सेबी, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य सभी वैधानिक और नियामक प्राधिकरणों से अनुमोदन के अधीन है. आईडीएफसी लिमिटेड के पास आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग के माध्यम से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लगभग 40% हिस्सेदारी है. आईडीएफसी लिमिटेड में 100% पब्लिक होल्डिंग है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) के बाद फाइनेंशियल स्पेस में यह दूसरा बड़ा मर्जर डील है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST