₹74 के स्टॉक वाली कंपनी के रिवर्स मर्जर को मिली मंजूरी, सोमवार को स्टॉक में दिखेगा तगड़ा एक्शन
IDFC First Bank के बोर्ड ने रिवर्स मर्जर को मंजूरी दे दी है. स्कीम ऑफ अमलगमेशन के तहत IDFC फाइनेंशियल कंपनी का मर्जर IDFC Ltd में किया जाएगा. इसके बाद इसका रिवर्स मर्जर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में किया जाएगा.
IDFC First Bank amalgamation news.
IDFC First Bank amalgamation news.
रीटेल निवेशकों के पसंदीदा IDFC First Bank को लेकर एक बड़ी खबर है. NCLT से मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिवर्स मर्जर को लेकर अप्रूवल दे दिया है. इसके तहत IDFC FHCL यानी आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड का अमलगमेशन IDFC लिमिटेड में किया जाएगा जिसकी इफेक्टिव डेडलाइन 30 सितंबर है. 1 अक्टूबर को आईडीएफसी लिमिटेड का अमलगमेशन IDFC First Bank में किया जाएगा. इसके लिए इफेक्टिव डेट 1 अक्टूबर है.
10 अक्टूबर तय किया गया है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर तय किया गया है. इसके तहत जिन शेयर होल्डर्स के पास 10 अक्टूबर को आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर होगा उन्हें IDFC FIRST Bank का शेयर इश्यू और अलॉट किया जाएगा. शेयर एक्सचेंज रेशियो के तहत आईडीएफसी लिमिटेड का 100 शेयर होने पर शेयर होल्डर्स को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का 155 शेयर जारी किया जाएगा.
IDFC FIRST Bank के लिए क्या-क्या अच्छा होगा?
इस हफ्ते IDFC FIRST Bank का शेयर 74 रुपए पर बंद हुआ, वहीं, IDFC Ltd का शेयर 112 रुपए पर बंद हुआ है. इस स्कीम के इफेक्टिव हो जाने के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सिंपलीफाइड हो जाएगा. शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो यह पूरी तरह प्रोफेशनली मैनेज बैंक हो जाएगा. इसके अलावा IDFC First Bank में 600 करोड़ का कैश फ्लो आएगा.
सस्ते में खरीदें IDFC FIRST Bank का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर खरीदना चाहते हैं तो यह फिलहाल 74 रुपए पर है. अगर आपके पास IDFC Ltd का 100 शेयर है तो वर्तमान में इसकी वैल्यु 11200 रुपए है. 10 अक्टूबर तक आपने अगर इस शेयर को होल्ड किया तो आपको IDFC FIRST Bank का 155 शेयर इश्यू किया जाएगा. इसका मतलब, हर शेयर की कीमत आपको 72 रुपए के करीब बनती है. ऐसे में स्मार्ट निवेशक अगर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर खरीदने चाहते हैं तो यह उनके लिए फायदेमंद डील होगी. 10 अक्टूबर तक आपको IDFC Ltd का शेयर जितना निचले स्तर पर मिलता है, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर उतने डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा.
09:09 AM IST