₹75 के स्टॉक वाले इस Private Bank ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, घट गया मुनाफा
IDFC First Bank Q1 Results: रीटेल निवेशकों के पसंदीदा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर ने पहली तिमाही में कमजोर रिजल्ट जारी किया है. 12 फीसदी की गिरावट के साथ 680 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया गया.
IDFC First Bank Q1 Results: रीटेल निवेशकों के पसंदीदा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन जारी किया है. करीब 12 फीसदी की गिरावट के साथ 680.65 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई भी सालाना आधार पर 1.14 रुपए प्रति शेयर से घटकर 0.95 पर आ गई है. यह शेयर अभी 75 रुपए के स्तर पर है.
IDFC First Bank Results
शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि उसकी NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 4695 करोड़ रुपए रही. असेट क्वॉलिटी में मामूली सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए जून तिमाही के आधार पर ग्रॉस एडवांस का 1.90% रहा जो मार्च तिमाही में 1.88% था और एक साल पहले समान तिमाही में 2.17% था. नेट एनपीए जून तिमाही में नेट एडवांस का 0.91% रहा जो मार्च तिमाही में 1.03% और एक साल पहले 1.26% रहा.
ROA में गिरावट आई है
ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.91% रहा जो मार्च तिमाही में 1.03% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.26% था. हर शेयर पर कमाई यानी EPS डाइल्यूटेड आधार पर 0.95 रुपए रहा जो मार्च तिमाही में 1.01 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 1.14 रुपए रहा.
एडवांस और डिपॉजिट ग्रोथ कैसा रहा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ओवरऑल बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो डिपॉजिट्स 209666 करोड़ रुपए रहा जो मार्च तिमाही के आधार पर 200576 करोड़ रुपए था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 154426 करोड़ रुपए था. डिपॉजिट्स में करीब 36% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस बढ़कर 202568 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 162680 करोड़ रुपए था. इसमें 24.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
04:58 PM IST