₹72 का शेयर 100 रुपए तक जा सकता है, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए शानदार मौका
Bank Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को चुना है. फिलहाल यह शेयर 52 वीक्स लो पर कारोबार कर रहा है.
Bank Stocks to BUY.
Bank Stocks to BUY.
शेयर बाजार का मूड माहौल खराब हो चुका है. चारों तरफ से बाजार के लिए कुछ भी पॉजिटिव खबर नहीं है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भयंकर सेल-आउट देखा जा रहा है. निफ्टी घटकर 24800 की रेंज में आ गया है. बाजार में अभी और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. नवरात्रि का सीजन चल रहा है. इस मौके पर JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने फेस्टिवल इन्वेस्टमेंट आइडिया के तौर पर IDFC First Bank को चुना है. फिलहाल यह शेयर 72 रुपए की रेंज में है.
IDFC First Bank में बॉटम बन गया है
एक्सपर्ट ने कहा कि IDFC First Bank ने हाल ही में डबल बॉटम का पैटर्न बनाया है. 2-3 महीनों के कंसोलिडेशन के बाद यह पैटर्न बनता दिख रहा है. यह शेयर इस समय अपने मेजर रेसिसटेंस को तोड़ने की तैयारी में है. 70-71 रुपए की रेंज में मल्टीपल सपोर्ट है और मजबूत बेस 64 रुपए की रेंज में है जिसे स्टॉपलॉस रखना है. फिलहाल यह शेयर 72 रुपए की रेंज में है.
#NavratriOnZee🌟 निवेश की एक शानदार #FIIPICK : मुनाफे के लिए कहां निवेश का मौका? JM फाइनेंशियल के तेजस शाह से जानिए आज की 'FII PICK'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2024
#StockMarket #Navratri2024 @tejasshah2512 pic.twitter.com/hJHkAFhjQf
IDFC First Bank Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि IDFC First Bank के लिए उनका पहला टारगेट 92 रुपए और दूसरा टारगेट 100 रुपए का बनता है. 64 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह टारगेट अगले 9-12 महीनों के लिए है. 11 अक्टूबर 2023 को इस स्टॉक ने 93 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 7 अक्टूबर को स्टॉक ने 70 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:46 PM IST