HDFC Bank Share: बाजार खुलते ही 7% टूटा, Q3 के बाद क्यों आई तेज गिरावट? ब्रोकरेज ने BUY के लिए दिये नए टारगेट
HDFC Bank Share Price: तीसरी तिमाही (Q3FY24) में ब्याज से आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. आगे डिपाजिट और लोन ग्रोथ को लेकर चिंताएं हैं. बैंक ने प्रोविजन बढ़ाया है. Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस HDFC बैंक पर बुलिश हैं, लेकिन टारगेट प्राइस रिवाइज किया है.
HDFC Bank Share Price
HDFC Bank Share Price
HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक के शेयर में बुधवार (17 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में ही 7 फीसदी की तेज गिरावट देखने को मिली. तीसरी तिमाही (Q3FY24) में ब्याज से आय और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि आगे डिपाजिट और लोन ग्रोथ को लेकर चिंताएं हैं. बैंक ने प्रोविजन बढ़ाया है. Q3 नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HDFC बैंक पर बुलिश हैं, लेकिन टारगेट प्राइस रिवाइज किया है.
HDFC Bank में गिरावट क्यों?
ब्रोकरेज का कहना कि डिपाजिट ग्रोथ और ब्रांच ओपनिंग को लेकर चिंता है. आगे NIM पर भी चैलेंज हैं. EPS अनुमान में 3 से 5 % की कटौती की है. बैंक में असल चिंता लोन टू डिपॉजिट रेश्यो (LDR) को लेकर है. आगे डिपाजिट और लोन ग्रोथ के बारे में संकेत पॉजिटिव नहीं हैं. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) ग्रोथ को लेकर भी अनिश्चितता है. वहीं, नए ब्रांच खोलने के गाइडेंस में कमी है. साथ ही प्रोविजन में बढ़ोतरी की है.
LDR को लेकर एनालिस्ट ने जताई चिंताई है. बैंक का LDR 110 पर है. HDFC लिमिटेड को हटाकर LDR 89 पर है. आगे बैंक डिपाजिट बढ़ाने पर फोकस करेगा. मार्जिन में सुधार करने के लिए डिपाजिट बढ़ाने पड़ेंगे. CASA को 42 के लेवल तक लेकर जाने की कोशिश करेंगे. उनका कहना है कि सिस्टम में लिक्विडिटी नेगेटिव है. 3 से 3 .5 साल बाद लिक्विडिटी नेगेटिव हुई है. बैंक FY24 में 1500 के गाइडेंस के मुकाबले अब 1000 नई ब्रांच खोलेंगे. बैंक ने AIF के लिए 1220 करोड़ रुपये की अतिरिक्ति प्रोविजनिंग की है.
HDFC Bank Share Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jefferies on HDFC Bank (CMP: 1679)
Maintain Buy, Target cut to 2000 from 2100
Citi on HDFC Bank (CMP: 1679)
Maintain Buy, Target cut to 2100 from 2110
HSBC on HDFC Bank (CMP: 1679)
Maintain Buy, Target cut to 1950 from 2080
CLSA on HDFC Bank (CMP: 1679)
Maintain Buy, Target raised to 2025 from 1900
HDFC Bank: कैसे रहे Q3 नतीजे
HDFC Bank ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा 16,372.55 करोड़ रुपये रहा. बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 12,259 करोड़ रुपये रहा था. एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आमदनी तीसरी तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 51,208 करोड़ रुपये रही थी. बैंक का मुनाफा एकीकृत आधार पर 39% बढ़कर 17,718 करोड़ रुपये रहा था, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 12,735 करोड़ रुपये रही थी.
दिसंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 28.470 करोड़ रुपये रही. एसेट क्वालिटी मामले में, बैंक के कुल डेट पर ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) दिसंबर, 2023 तिमाही में मामूली बढ़कर 1.26% रहीं, जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 1.23 फीसदी थीं. हालांकि, इस दौरान बैंक का नेट एनपीए 0.31 फीसदी रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.33 फीसदी था. बैंक का प्रोविजन 45.22% से बढ़कर 4,216 करोड़ रुपये हो गया. PPOP 4.19 फीसदी बढ़कर 23,647 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:08 AM IST