बड़ा ऑर्डर मिलते ही 52 हफ्ते टॉप पर ये टेक स्टॉक, 1 साल में मिला 35% का शानदार रिटर्न
जर्मन टेक कंपनी सीमेंस एजी (Siemens AG) की तरफ से बड़ा आर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में यह उछाल आया. इस साल अब तक शेयर करीब 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
HCL Tech stock touches 52 week new high
HCL Tech stock touches 52 week new high
एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के स्टॉक में गुरुवार (7 सितंबर) को कारोबारी सेशन में अच्छा खासा उछाल आया. स्टॉक 52 हफ्ते के नए टॉप पर पहुंच गया. शुरुआती सेशन में ही स्टॉक 1.6 फीसदी उछल गया. जर्मन टेक कंपनी सीमेंस एजी (Siemens AG) की तरफ से बड़ा आर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में यह उछाल आया. इस साल अब तक शेयर करीब 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
HCL Tech को सीमेंस मिला ऑर्डर
HCL टेक ने जर्मन कंपनी सीमेंस एजी के साथ एक मल्टी ईयर मैनेज्ड पब्लिक क्लाउड सर्विसेज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस डील से एचसीएल टेक को अपने वर्ल्डवाइड आईटी पोजिशन मॉर्डन बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही क्लाउड आधारित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. डील के आकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. बयान के मुताबिक, HCL Tech सीमेंस के सेफ्टी स्टैंडर्ड का पालन करते हुए पब्लिक क्लाउड एन्वायन्मेंट को ऑटोमेट बनाने पर फोकस करेगी.
HCL Tech: रिकॉर्ड हाई पर स्टॉक
HCL Tech का शेयर शुरुआती कारोबार में उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर 1255.80 पर पहुंच गया. शेयर में 1.6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया. दोपहर तक के कारोबार में शेयर ने 1230.40 का लो टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का लो 882.20 है. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 3,40,049 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. वहीं, बीते एक साल में शेयर में निवेशकों को करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST