Expert Stocks: कमजोर बाजार में भी चमकेगा पोर्टफोलियो! दौड़ने वाले हैं ये दो स्टॉक्स, चेक करें टारगेट
गोकलदास एक्सपोर्ट की कुल आय में 65 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका से आती है. खराब माहौल में भी सितंबर तिमाही के नतीजे बेहद अच्छे रहे. कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 45 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो सालभर पहले समान अवधि में 28 करोड़ रुपए था. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. साथ ही शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है.
शेयर बाजार में सोमवार को हल्की गिरावट है. सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक-एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में गिरावट का यह लगाता तीसरा दिन है. ऐसे में बाजार में अगर कम समय में मुनाफे की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दो तगड़े स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शेयरहोल्डर्स की तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
गिरते बाजार में ये शेयर करेंगे सपोर्ट
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में दो शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इसमें सबसे पहले गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) पर दांव लगाने की बात कही. यह भारत की दिग्गज अपैरल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. कंपनी की 80 फीसदी से ज्यादा की आय एक्सपोर्ट से ही आती है. GAS, H&M, MARKS & SPENCERS, वॉलमार्ट, बनाना रिपब्लिक जैसे दुनिया की जानीमानी कंपनियां क्लाइंट्स हैं.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 21, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में RCF और Gokaldas Exports को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/GSvIOmzttK
Q2 में कंपनी का शानदार प्रदर्शन
गोकलदास एक्सपोर्ट की कुल आय में 65 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका से आती है. खराब माहौल में भी सितंबर तिमाही के नतीजे बेहद अच्छे रहे. कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 45 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो सालभर पहले समान अवधि में 28 करोड़ रुपए था. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. साथ ही शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ता है. चीन+1 का भी कंपनी को फायदा मिल रहा है.
कंपनी के फंडामेंटल्स भी तगड़े
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
सेक्टर को टेक्सटाइल PLI स्कीम का भी फायदा मिल रहा है. श्रीलंका में आर्थिक दिक्कतों से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है. कंपनी पर FIIs DIIs भी बुलिश हैं, जिनकी कुल हिस्सेदारी 37 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में गोकलदास एक्सपोर्ट्स पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 385 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 350 रुपए का है.
फर्टिलाइजर सेक्टर में RCF पसंद
दूसरा शेयर RCF है, जिस पर खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि आज सभी फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. चुंकि RCF हाल के दिनों में ज्यादा चला नहीं है तो अब इसमें तेजी की उम्मीद है. कंपनी का यूरिया ब्रांड उज्ज्वला और फर्टिलाइजर ब्रांड सुफला ग्रामीण एरिया में काफी पॉपुलर हैं.
यूरोप में एनर्जी दिक्कतों का मिलेगा फायदा
यूरोप में जारी गैस की कील्लत से कई फर्टिलाइजर प्लांट हुए हैं. इससे फर्टिलाइजर कीमतें में उछाल देखने को मिल रहा है. इसका अलावा सरकार का भी पूरा फोकस रूरल रिकवरी और किसानों की आय बढ़ाने पर है. इलेक्शन साल में फर्टिलाइजर सेक्टर को बूस्ट मिल सकता है.
RCF के शेयर का वैल्युएशन भी सस्ता
विकास सेठी ने कहा कि RCF के फंडामेंटल्स काफी दमदार है. रिटर्न ऑन इक्विटी 18% है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. डिविडेंड यील्ड करीब 4 फीसदी की है. सितंबर तिमाही भी काफी अच्छा रहा है. कंपनी का PAT 257 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 116 करोड़ रुपए का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर पर 110 रुपए का टारगेट
RCF के पास मुंबई में 800 एकड़ का लैंड बैंक है. इसकी मार्केट वैल्यू 10 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 5600 करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 110 रुपए का टारगेट और 95 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:27 PM IST