कम समय में कमाई के लिए Expert ने कैश मार्केट के इन 2 स्टॉक्स को चुना; जानें अगला टारगेट समेत पूरी डीटेल
बाजार पर आज मामूली दबाव देखा जा रहा है. एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट में आज Gujarat State Fertilizers और Welspun Corp को निवेशकों के लिए चुना. जानिए इमीडिएट टारगेट प्राइस क्या है.
ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद आज शेयर बाजार पर मामूली दबाव है. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स लाल निशान में 63450 और निफ्टी 18830 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. बाजार के इस हाल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने मुनाफे के लिए कैश मार्केट के दो स्टॉक- Welspun Corp और Gujarat State Fertilizers & Chemicals Limited को निवेशकों के लिए चुना है. दोनों शेयरों का भाव 300 रुपए से कम है. आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स के लिए एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Welspun Corp target price
विकास सेठी ने पहला स्टॉक Welspun Corp को चुना है. इस समय यह शेयर 267 रुपए के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है. 290 रुपए का टारगेट और 265 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और यह चौड़ी पाइप बनाने वाली दुनिया की लीडिंग कंपनी है. पाइप का इस्तेमाल गैस, ऑयल और पानी के ट्रांसपोर्टेशन में होता है. दुनिया में इसके 6 प्लांट हैं. रिलायंस, अरामको, शेवरॉन जैसी दिग्गज ऑयल कंपनियां इसके क्लाइंट हैं.
⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 22, 2023
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Welspun Corp और Gujarat State
Fertilizers & Chemicals Limited को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
जानिए टारगेट्स और स्टॉपलॉस यहां...@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF
📽️📷LIVE - https://t.co/mPiEhfkBSG pic.twitter.com/nT5c8gj1gx
FY2024 के लिए मजबूत गाइडेंस
कंपनी ने हाल ही में Sintex के प्लास्टिक बिजनेस का अधिग्रहण किया है. सिनटेक्स वाटर स्टोरेज टैंक की जानी-मानी कंपनी है. इस अधिग्रहण का फायदा आने वाली तिमाही में दिखने लगेगा. कंपन का ऑर्डर बुक 15 हजार करोड़ रुपए का है. देश और दुनिया में जिस तरह नैचुरल गैस की डिमांड बढ़ रही है उससे कंपनी को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है. FY2024 के लिए कंपनी ने मजबूत गाइडेंस जारी किया है. EBITDA में 90 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है.
GSFC target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Gujarat State Fertilizers & Chemicals है. यह फर्टिलाइजर और केमिकल्स की अच्छी कंपनी है. करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 162 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी पर कर्ज नहीं है. डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी है जो शानदार है. 175 रुपए का टारगेट और 157 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:51 PM IST