Expert ने बंपर रिटर्न के लिए चुने 3 बेहतरीन Midcap Stocks, टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस समेत जानें डीटेल
Expert Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने 3-12 महीने के लिहाज से 3 शानदार मिडकैप स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Expert Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी दिखा. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिलने का भी बाजार पर दबाव है. गिरावट के इस बाजार में शेयरखान के जय ठक्कर ने मिडकैप कैटिगरी के 3 बेहतरीन स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए KPR Mill, मीडियम टर्म के लिए Kajaria Ceramics और लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए DCM Shriram को चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इन तीनों स्टॉक के लिए क्या टारगेट दिया है.
DCM Shriram target price
जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए DCM Shriram को चुना है. इस स्टॉक में जबरदस्त ब्रेकआउट मिला है. यह शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 915 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक ने 885-890 रुपए के स्तर पर मजबूती के साथ ब्रेकआउट दिया है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 1250 रुपए है, जबकि 815 रुपए पर स्टॉपलॉस सेट करना है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 45 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KPR Mill
Positional Term- Kajaria Ceramics
Long Term- DCM Shriram#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @JayThakkar22 @Sharekhan pic.twitter.com/pbbjN7hIRc
मीडियम टर्म के लिए Kajaria Ceramics को चुना
मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Kajaria Ceramics को चुना है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 1260 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1520 रुपए और 1120 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 19 फीसदी ज्यादा है.
शॉर्ट टर्म के लिए करें KPR Mill में निवेश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिए अगर निवेश करना है तो एक्सपर्ट ने KPR Mill को चुना है. यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 655 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके लिए टारगेट 750 रुपए और 616 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान प्राइस के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST