गिरते बाजार में इन 2 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने दिया नया टारगेट
लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट के दो स्टॉक्स- Triveni Engineering और Greaves Cotton को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
आखिरी घंटे में बिकवाली का दबाव बढ़ा और लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 129 अंकों की गिरावट के साथ 61431 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 18129 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के दौर में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.
Triveni Engineering target price
एक्सपर्ट ने शुगर सेक्टर की मिडकैप कंपनी Triveni Engineering में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 285 रुपए का दिया गया है. आज यह स्टॉक 2.36 फीसदी उछाल के साथ 270 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 260 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 333 रुपए और न्यूनतम स्तर 211 रुपए है. एक साल में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन 3 साल में इसने 650 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
शुगर की कीमत में उछाल से कंपनी को होगा फायदा
इंटरनेशनल मार्केट में शुगर की कीमत में तेजी के कारण कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी का बिजनेस शुगर के अलावा एथेनॉल और पावर ट्रांसमिशन में भी है. इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर सरकार भी सीरियस है जिसका फायदा भी शुगर कंपनियों को मिल रहा है. कंपनी ने एल्कोहॉल (IMFL) सेगमेंट में भी कदम रखा है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greaves Cotton और Triveni Engineering को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi
Zee Business LIVE👉https://t.co/dFKynTIOKq pic.twitter.com/dNo16cYFRB
Greaves Cotton Target Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने Greaves Cotton में खरीद की सलाह दी है. आज यह स्टॉक 1.58 फीसदी उछाल के साथ 154 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 165 रुपए का और स्टॉपलॉस 147 रुपए का है. यह कंपनी डीजल इंजन बनाती है जिसका इस्तेमाल कई इंडस्ट्री में होता है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और Piaggio जैसी ऑटो कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. कंपनी तेजी से EV पर फोकस कर रही है.
Greaves Cotton को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश
हाल ही में Greaves Cotton ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. स्टैंडअलोन आधार पर नेट सेल्स में 15.34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 437 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 75 फीसदी उछाल के साथ 29.45 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 57.47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 66.75 करोड़ रुपए रहा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. शेयरखान ने 183 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST