Diwali Offer: कैश रिच फर्टिलाइजर कंपनी के शेयर पर Anil Singhvi ने दी SIP की सलाह, 2 साल में 72% मिल सकता है रिटर्न
Diwali Offer: दिवाली ऑफर (Diwali Offer) में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने फर्टिलाइजर स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इस स्टॉक में SIP की सलाह दी है.
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Market Guru Anil Singhvi Diwali Offer
Diwali Offer: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव रुझानों के बीच बुधवार (8 नवंबर) को घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स में मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुले. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा और ऑटो स्टॉक्स में हो रही. जबकि बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही. इस बीच इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए निवेश का अच्छा मौका भी बन रहा है. दिवाली ऑफर (Diwali Offer) में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने फर्टिलाइजर स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने इस स्टॉक में SIP की सलाह दी है. अगली दिवाली तक निवेशक शेयर में अच्छा रिटर्न बन सकता है. 7 नवंबर 2023 को शेयर 290 पर बंद हुआ था.
Chambal Fertilisers में क्यों करें निवेश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, आज का दिवाली ऑफर वायदा बाजार से है, चंबल फर्टिलाइजर्स. आमतौर पर दशहरा-दिवाली से लेकर बजट तक का गोल्डेन समय होता है. कंपनी का ग्रोथ रिकॉर्ड अच्छा है. बीते 5 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, तो रेवेन्यू ग्रोथ 30 फीसदी और मुनाफा 16 फीसदी सालाना रहा है. एक फर्टिलाइजर कंपनी के लिए यह अच्छा है. कंपनी की पैरेंट कंपनी दमदार है. आगे कंपनी 1625 करोड़ का एक्सपेंशन कर रही है. यह अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. इससे 200 करोड़ रुपये का सालाना मुनाफा कंपनी का और हो जाएगा. इस साल 1.69 लाख करोड़ सब्सिडी की उम्मीद सरकार से मिलने की थी. लेकिन अनुमान 2 लाख करोड़ से ज्यादा का है. यानी, 13-14 फीसदी ज्यादा सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा सकती है. चुनावी साल है. ऐसे में सब्सिडी खर्च सरकार आसानी से बढ़ा सकती है.
उनका कहना है, कंपनी के लिए एक और पॉजिटिव बात है रॉ मैटीरियल्स की कीमतों में कमी आना. इससे कंपनी को फायदा होगा. रूस से भी कच्चा माल आने लगा है. यूरिया और फर्टिलाइजर दोनों की मांग मजबूत है. कंपनी एक और बड़ा बदलाव यह कर रही है वो स्टीम से गैस में जा रहे हैं, इससे कंपनी को 100-150 करोड़ रुपये की बचत होगी. इसका असर मुनाफे पर होगा. कंपनी कैश रिच है. 3800 करोड़ का कैश है. डेट निकाल दें, तो करीब 1200 करोड़ का नेट कैश होगा. कंपनी भारी-भरकम कैश लेकर बैठी है. मार्केट कैप 12,000 करोड़ है. ऐसे में कंपनी आगे बायबैक या डिविडेंड का ऐलान कर सकती है.
Chambal Fertilisers: SIP की सलाह, टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, कंपनी की वैल्युएशन बहुत आकर्षक है. वित्त वर्ष 2024 की अर्निंग्स 46 रुपये आनी चाहिए. अगले साल के लिए अनुमान 57 रुपये है. 8 के पीई मल्टीपल पर शेयर ट्रेड कर रहा है. कैश एडजस्ट करें, तो यह 6-7 के आसपास है. बहुत सस्ता शेयर है. अगली दिवाली तक निवेश का एक बहुत अच्छा मौका है. अगली दिवाली तक के लिए टारगेट 350/475/400 है. अगर आप 2 साल के लिए इसे होल्ड करना चाहते हैं इसे 500 के लक्ष्य के लिए रख सकते हैं. मौजूदा लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. अगर इसमें 10 फीसदी की गिरावट आए तो और खरीदिए. अगर एग्रेसिव तरीके से लेना चाहते हैं, तो 5-5 फीसदी की गिरावट पर भी ले सकते हैं.
🎆#DiwaliOffer : इस दिवाली निवेश, अगली दिवाली तक रिटर्न...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2023
🤑Diwali Offer में अनिल सिंघवी ने Chambal Fertilisers क्यों चुना SIP के लिए?
Chambal Fertilisers के लिए आगे ग्रोथ के कितने मौके, क्या हैं Targets?#DiwaliOnZee #StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/6KK3rlmy5q
12:21 PM IST