Dividend Stocks: आज इन कंपनियों के डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर है रिकॉर्ड डेट, शेयरों में 15% तक का उछाल
Dividend Stocks: आज डालमिया भारत के डिविडेंड और नायका के बोनस शेयर इश्यू का रिकॉर्ड डेट है. नायका के शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है.
Dividend Stocks: डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर आज डालमिया भारत और नायका कंपनी चर्चा में है. डालमिया भारत ने 4 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. आज इसका रिकॉर्ड डेट है. नायका ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया है जिसके लिए आज रिकॉर्ड डेट है. सितंबर तिमाही में डालमिया भारत के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 76.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 47 करोड़ रहा. वहीं, नायका के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 344 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 5.2 करोड़ रहा.
इस साल अब तक दो डिविडेंड का ऐलान
डालमिया भारत ने 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है जिसका आज रिकॉर्ड डेट है. अगस्त 2019 के बाद से इस कंपनी ने अब तक 6 बार डिविडेंड का ऐलान किया है. बीते 12 महीने में कंपनी ने प्रति शेयर 9 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. जून तिमाही में 5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. उससे पहले नवंबर 2021 में कंपनी ने 4 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था.
डालमिया भारत के लिए ब्रोकरेज का टारगेट
इस समय यह शेयर 1686 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 40 फीसदी ज्यादा भाव पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह दी है. HDFC Securities ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2145 रुपए का रखा है. एक्सिस डायरेक्ट ने 1900 रुपए, मोतीलाल ओसवाल ने 2000 रुपए और आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने 2000 रुपए का टारगेट दिया है. शेयरखान ने 2100 रुपए का टारगेट दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Nykaa बोनस शेयर का आज रिकॉर्ड डेट
अब बात नायका के बोनस शेयर को लेकर करते हैं जिसका आज रिकॉर्ड डेट है. कंपनी ने 5 शेयर पर एक शेयर का बोनस जारी किया है. यह शेयर इस समय अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 50 फीसदी नीचे 215 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, बोनस के कारण आज इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को बेचने या होल्ड की सलाह दे रहे हैं. HDFC सिक्यॉरिटीज ने टारगेट प्राइस घटाकर 800 रुपए कर दिया है. ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसका टारगेट घटाकर 1200 रुपए कर दिया है. इसने होल्ड करने की सलाह दी है.
12:13 PM IST