275% डिविडेंड दे रहे इस PSU बैंक शेयर में होगी तगड़ी कमाई! 1 साल में 87% मिला रिटर्न, Q4 के बाद देखें अगला टारगेट
Dividend Stocks to buy: Q4FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर फर्म ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational)
(Representational)
Dividend Stocks to buy: सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के स्टॉक में बुधवार (17 मई) को कारोबारी सेशन में दबाव देखने को मिला. कारोबार के आखिर में शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. इस PSU बैंक का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में मुनाफा 168 फीसदी (YoY) उछला है. बैंक की ब्याज से इनकम भी 33 फीसदी बढ़ी है. Q4FY23 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर फर्म ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. यह सरकारी बैंक शेयर बीते एक साल में करीब 87 फीसदी उछल चुका है. बैंक ने अपने शेयरधारकों को 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Bank of Baroda: क्या है अगला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 220 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हरेक तिमाही में बैंक नया हाई बना रहा है. बैंक की बैलेंस सीट ग्रोथ औसत से बेहतर रही है. मार्च तिमाही में एसेट क्वालिटी में तेज सुधार देखने को मिला है. Q4FY22 में रिटर्न ऑन एसेट (RoA) उछलकर 1.3 फीसदी हो गया. ब्रोकरेज का मानना है कि पीएसयू बैंक स्टॉक की प्रीमियम वैल्युएशन बनी रहेगी. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकारी बैंकों में यह टॉप पिक है और इस पर खरीदारी की सलाह बरकरार है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में अर्निंग मोमेंटम बना हुआ है और तिमाही आधार पर मार्जिन में 16 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
एमके (Emkay) ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि RoA डिलीवरी दमदार रही है. बैंक की आगे की योजना इंश्योरेंस सब्सिडियरी के जरिए नई संभावनाएं तलाशने पर है.
CLSA ने BoB पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 210 से बढ़ाकर 225 किया है. मार्गन स्टैनली ने बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी ळै. टारगेट 220 से बढ़ाकर 240 किया है. Citi ने खरीदारी की राय दी है. टारगेट 210 से बढ़ाकर 220 किया है. HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट 232 से घटाकर 230 किया है.
BoB: 275% डिविडेंड दे रहा शेयर
बैंक ऑफ बड़ौदा का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 168 फीसदी (YoY) उछलकर 4,775 करोड़ रुपये हो गया. यह रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा रहा. FY23 का नेट प्रॉफिट 94 फीसदी उछलकर 14,110 करोड़ रुपये हो गया. FY22 में 7,272 करोड़ नेट प्रॉफिट था. मार्च 2023 तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से इनकम 34 फीसदी उछलकर 11,525 करोड़ रुपये हो गई. जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,612 करोड़ रुपये थी. नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी 3.31 फीसदी हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 3.03 फीसदी था. मार्च 2023 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.79 फीसदी पर आ गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 5.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यु 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 275 फीसदी की इनकम होगी. BoB का शेयर 17 मई 2023 को मामूली गिरावट लेकर 186 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:46 PM IST