Dividend Stocks: इस कंपनी ने 200% का डिविडेंड जारी किया, सिर्फ 11 महीने में निवेशकों का पैसा हुआ डबल
Dividend Stocks: फेस वैल्यु के मुकाबले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 200 फीसदी का डिविडेंड दिया है. आज इसका रिकॉर्ड डेट है. इस साल अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 120 परसेंट का बंपर रिटर्न दिया है.
Hindustan Aeronautics Dividend 2022: आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट है. 18 नवंबर को इसका एक्स-डेट था. कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के मुकाबले यह 200 फीसदी है. मार्च 2019 से अब तक कंपनी 8 डिविडेंड जारी कर चुकी है. बीते 12 महीने में कंपनी ने 70 रुपए का डिविडेंड जारी किया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी कंपनी ने 10 रुपए का डिविडेंड जारी किया था. मार्च तिमाही में कोई डिविडेंड नहीं था, लेकिन दिसंबर 2021 तिमाही के लिए फरवरी 2022 में 26 रुपए का डिविडेंड जारी किया गया था.
कैलेंडर ईयर 2022 में शानदार प्रदर्शन
Hindustan Aeronautics एक नवरत्न कंपनी है जिसका मार्केट कैप 89 हजार करोड़ के करीब है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करती है. यह एयरोप्लेन, हेलीकॉप्टर, एयरो इंजन, एयरस्पेस स्ट्रक्चर समेत डिजाइन और डेवलपमेंट का काम करती है. इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 75 फीसदी से ज्यादा है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. आगे भी मजबूत प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है.
इस साल 120 परसेंट से ज्यादा रिटर्न
आज यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 2636 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2722 रुपए का और न्यूनतम स्तर 1181 रुपए का है. इस स्टॉक ने बीते हफ्ते 17 नवंबर को ही नए हाई का रिकॉर्ड बनाया था. इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है. बीते एक हफ्ते में इसमें 6.5 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी, इस साल अब तक 120 फीसदी और बीते तीन सालों में इस स्टॉक ने 230 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ब्रोकरेज हाउस ने क्या टारगेट दिया है?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिजल्ट के बाद तमाम ब्रोकरेज भी इसको लेकर काफी बुलिश हैं. ICICI सिक्यॉरिटीज ने 3170 रुपए का टारगेट दिया है जो वर्तमान स्तर से 20 फीसदी ज्यादा है. ICICI Direct ने 3300 रुपए का टारगेट दिया है जो 25 फीसदी ज्यादा है.
अगले तीन महीने के लिए HAL में खरीद की सलाह
ICICI डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए भी इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. उसने अगले तीन महीने का टारगेट प्राइस 2990 रुपए का रखा है. 2480 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटन करना है. 2640-2665 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. थोड़े करेक्शन के बाद सही रेंज में एंट्री की सलाह होगी.
सितंबर क्वॉर्टर का रिजल्ट
सितंबर तिमाही में नेट सेल्स में सालाना आधार पर 7.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 5145 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 44.22 फीसदी उछाल के साथ 1221 करोड़ रहा. EBITDA 36.57 फीसदी के उछाल के साथ 1881 करोड़ रहा. अर्निंग पर शेयर 25.32 रुपए से बढ़कर 36.52 रुपए पर पहुंच गया.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST