Dividend Stock: लॉजिस्टिक कंपनी देगी प्रति शेयर 162.5% का डिविडेंड, पोर्टफोलियो में है शेयर? चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stock: NSE पर लॉजिस्टिक सेक्टर का यह शेयर सोमवार को 1.3% की मजबूती के साथ 375.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बीते एक महीने में करीब 10% टूट चुका है. हालांकि, निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 11% का रिटर्न मिला है.
Dividend Stock: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते एक बार फिर खरीदारी लौट आई है. तेजी के चलते निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक दो दिन की तेजी में निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. यूं तो मार्केट तिमाही नतीजो का सीजन खत्म हो गया है. लेकिन डिविडेंड का सीजन नहीं. अगर आपके पोर्टफोलियो में लॉजिस्टिक सेक्टर का शेयरऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स शेयर है, तो 162.5% डिविडेंड मिलेगा.
डिविडेंड की रकम खाते में कब आएगी?
ALLCARGO LOGISTICS की सोमवार को बोर्ड मीटिंग हुई. इसमें शेयरहोल्डर्स को 2 रुपए फेस वैल्यू पर 3.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 162.5% का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 15 मार्च रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम 16 मार्च, 2023 तक या उसके बाद आ जाएगी.
कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स में पकड़ होगी मजबूत
डिविडेंड के अलावा मीटिंग में बोर्ड ने पार्टनर से कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स में 38.87% हिस्सा खरीद को मंजूरी दी है. कंपनी 373 करोड़ रुपए के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर हिस्सा खरीदेगी. जबकि कस्टम क्लीयरेंस सेगमेंट की बिक्री को मंजूरी दी. टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि यह ओवरऑल बिजनेस के रीस्ट्रक्चरिंग की ओर उठाया गया एक कदम है.
ALLCARGO LOGISTICS का स्टॉक रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
NSE पर लॉजिस्टिक सेक्टर का यह शेयर सोमवार को 1.3% की मजबूती के साथ 375.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर बीते एक महीने में करीब 10% टूट चुका है. हालांकि, निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 11% का रिटर्न मिला है. सालभर में शेयर 25% चढ़ा है.
12:05 PM IST