Dividend Stock: इस मल्टीबैगर में बंपर कमाई; 23 महीने में 97% रिटर्न, अब मिल रहा है 1750% डिविडेंड, जानें डीटेल
Dividend Stock: मेटल सेक्टर की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के स्टॉक पर 17.50 रुपये (1750 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर तीसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने जा रही है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Dividend Stock: डायवर्सिफाइड मेटल सेक्टर की कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के स्टॉक पर 17.50 रुपये (1750 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर तीसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने जा रही है. कंपनी 6,505 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देगी. चालू वित्त वर्ष में कंपनी पहले ही 51 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है. बीते दो सालों में ही इस कंपनी के स्टॉक्स में निवेशकों का पैसा करीब-करीब दोगुना हो गया है. महज 23 महीने में स्टॉक का रिटर्न 97 फीसदी रहा है.
Vedanta की रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के लिए 17.50 रुपये तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 30 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है. जबकि, एक्स-डिविडेंड डेट 29 नवंबर 2022 है. वेदांता ने कहा है कि तय नियमों के मुताबिक समय-सीमा में डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. इससे पहले, वेदांता ने 31.5 रुपये का पहला और 19.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड दिया था.
Vedanta: 23 महीने में डबल हुई वेल्थ
वेदांता लिमिटेड के स्टॉक में निवेशकों का पैसा जनवरी 2021 से अब तक यानी महज 23 महीने में करीब डबल हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर भाव 1 जनवरी 2021 को 160.40 रुपये पर था. 25 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 316.55 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, महज 23 महीने में निवेशकों को करीब 97 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. यानी, अगर किसी ने जनवरी 2021 में शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, जो आज उसकी वैल्यू करीब 2 लाख रुपये होती. इस लॉर्ज कैप स्टॉक का BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,15,865 करोड़ रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
01:48 PM IST