Dividend Stock: इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, मिलने वाला है साल का तीसरा डिविडेंड - चेक करें डीटेल्स
वेदांता का शेयर BSE पर गुरुवार को 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 307 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. इससे पहले वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने भी FY23 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया.
सुस्त बाजार में निवेशकों के लिए खुशखबरी है. मेटल सेक्टर की कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के तीसरे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है. इस पर अगले हफ्ते तक कंपनी का बोर्ड मंजूरी भी दे देगी. एक्सचेंज फाइलिंग में वेदांता (Vedanta) ने यह जानकारी गुरुवार को दी. अनिल अग्रवाल की कंपनी इससे पहले मई 2022 में 31.5 रुपए और जुलाई में 19.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है.
शेयरहोल्डर्स की होगी चांदी
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 22 नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में FY23 के लिए इक्विटी शेयर पर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल जाएगी. यह कंपनी की ओर से शेयरहोल्डर्स को साल का तीसरा डिविडेंड होगा. मेटल कंपनी ने तीसरे डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी ऐलान करेगी. अब निवेशकों को मंगलवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग पर होगी. वेदांता ने आगे कहा कि रिकॉर्ड डेट के जरिए योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर यानी बुधवार हो सकता है.
सब्सिडियरी कंपनी भी दे रही डिविडेंड
वेदांता का शेयर BSE पर गुरुवार को 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 307 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. इससे पहले वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hind Zinc Dividend Date) ने भी FY23 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 15.5 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 2 रुपए की फेस वैल्यू पर 775 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
HIND ZINC के बोर्ड ने योग्य निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि FY23 के दूसरे डिविडेंड के लिए कंपनी 6549.24 करोड़ रुपए का पेमेंट होगा. इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2022 में 21 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था.
09:46 PM IST