Defence PSU Stock ऑर्डर मिलते ही हुआ रॉकेट, ब्रोकरेज ने कहा- ₹207 तक जाएगा भाव, तुरंत खरीद लें
Navratna Defence PSU Stocks to Buy: बीईएल को 678 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर मिला. इसका असर स्टॉक्स पर देखा गया और मंगलवार को शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. CLSA ने मजबूत ऑर्डर आउटलुक के दम पर Defence PSU शेयर BEL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है.
Defence PSU Stocks to Buy
Defence PSU Stocks to Buy
Navratna Defence PSU Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में बीते एक साल में जोरदार रैली बनी हुई है. इनमें जबरदस्त ऑर्डर के दम पर Defence PSU शेयर भी धुआंधार पैसा बना रहे हैं. इनमें एक शेयर नवरत्न डिफेंस (Navratna Defence PSU) शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) है. बीईएल को मंगलवार (26 दिसंबर) 678 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर मिला. इसका असर स्टॉक्स पर देखा गया और शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. कंपनी की ऑर्डर बुक का आउटलुक भी मजबूत है. ऐसे में शेयर जल्द 200 का लेवल पार कर सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने मजबूत ऑर्डर आउटलुक के दम पर Defence PSU शेयर BEL पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. 2023 में अब तक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
BEL को मिला 678 करोड़ का ऑर्डर
BEL ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि नवरत्न डिफेंस भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नेक्स्ट जेनरेशन की यूपी डायल 112 परियोजना के लिए 23 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 445 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया है. बीईएल पूरे उत्तर प्रदेश में फैली डायल 112 प्रोजेक्ट्स के लिए व्यापक और अत्याधुनिक हार्डवेयर, एआई आधारित सॉफ्टवेयर टूल और साइबर सुरक्षा समाधान प्रदान करेगी. कंपनी को 22 दिसंबर 2023 को आखिरी डिस्क्लोजर के बाद से 233 करोड़ रुपए के अतिरिक्त ऑर्डर भी मिला है. यह संचार डिस्प्ले यूनिट, थर्मल इमेजिंग कैमरा और अन्य कई तरह के इक्विपमेंट्स और सर्विसेज से संबंधित हैं. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 में BEL को कुल 26,613 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल हैं.
BEL पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट
CLSA ने Defence PSU BEL के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 154 से बढ़ाकर 207 रुपये किया है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 175 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ सकता है. इस साल अब तक शेयर 82 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जबकि बीते 5 साल की परफॉर्मेंस देखें, तो शेयर में निवेशकों को 525 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
BEL पर क्या है CLSA की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि BEL वित्त वर्ष 2024 के 20000 करोड़ के आर्डर इनफ्लो गाइडेंस को पार करेगी. YTD FY24 आर्डर इनफ्लो 26,613 करोड़ है. YTD FY24 आर्डर इनफ्लो में 44% आर्डर 3Q में मिले. कंपनी को डिफेंस इक्विपमेंट में बढ़ाते इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स से फायदा हो रहा है. फुसेस, सेंसर्स और मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स ऑर्डर्स से आर्डर बुक में तेजी आई है. बीईएल के पास 75000 करोड़ रुपये का 3 साल का आर्डर बैकलॉग है. FY 24-26 में 1 लाख करोड़ का आर्डर पाइपलाइन में है. वैल्युएशन की बात करें, तो ब्रोकरेज ने PE को 25X से बढ़ाकर 30X किया है. FY25-26CL में EPS 5%-7% बढ़ाया है. स्टॉक का टारगेट 34 फीसदी (₹154 से बढ़ाकर ₹207) बढ़ाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:06 PM IST