10% भागा यह Defence PSU Stock, जानें इस रैली में कहां तक पहुंचेगा इसका भाव
Defence PSU Stocks to BUY: सितंबर तिमाही में अच्छे रिजल्ट के बाद शिपिंग कॉर्पोरेशन के शेयर में आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. जानिए शॉर्ट टर्म में यह अपट्रेंड शेयर को कहां तक लेकर जा सकता है.
Best Defence PSU Stocks to BUY.
Best Defence PSU Stocks to BUY.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट कारोबार कर रहा है. हालांकि, मिडकैप्स में 400 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 60 हजार के नीचे फिसल गया है. बाजार में अभी कमजोरी बने रहने की ज्यादा संभावना है. ऐसे बाजार में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को चुना है. इन स्टॉक्स में वैल्युएशन का कंफर्ट है और आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
JSW Energy Share Price Target
JSW Energy को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. 4 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 740 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 805 रुपए और लो 378 रुपए है. इस साल अब तक 80 फीसदी और एक साल में 95 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगले 9-12 महीनों का टारगेट 900 और 920 रुपए का रखना है. 670 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ निचले स्तर पर एक्यूमुलेट कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2024
Short Term- SCI
Positional Term- Zuari Agro
Long Term- JSW Energy#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_
@rajeshpalviya pic.twitter.com/b2pULcW78r
Zuari Agro Chemicals Share Price Target
फर्टिलाइजर कंपनी Zuari Agro Chemicals का शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 227 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 260 रुपए और लो 151 रुपए का है. एक हफ्ते में शेयर में 15%, दो हफ्ते में 22% का उछाल आया है. स्ट्रक्चरल आधार पर तेजी का ट्रेंड है. 200 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 280 रुपए का पोजिशनल टारगेट दिया गया है.
Shipping Corporation Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रिजल्ट के बाद SCI यानी Shipping Corporation का शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 235 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में यह 244 रुपए तक पहुंचा था. 52 वीक्स हाई 385 रुपए और लो 131 रुपए है. 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 270 और 280 रुपए का स्तर शॉर्ट टर्म में देखा जा सकता है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए थे. अच्छे रिजल्ट के कारण स्टॉक में एक्शन है. स्टॉक ने पिछले कुछ महीनों में हेल्दी करेक्शन के बाद अक्टूबर में 200 रुपए का लो बनाया और वहां से रिबाउंड किया है. विकली चार्ट पर स्टॉक ने फालिंग ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिया है. यहां शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कमाई का मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:53 PM IST