₹190 तक जाएगा यह Defence PSU Stock, ब्रोकरेज ने 22% से बढ़ाया अपना टारगेट; जानें पूरी डीटेल
Defence PSU Stock to BUY: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को एक और ऑर्डर मिला है जिसके बाद ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 22 फीसदी से बढ़ा दिया है. जानिए इस डिफेंस स्टॉक के लिए नया टारगेट क्या है.
Defence PSU Stock to BUY: हाल ही में डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल की बैठक हुई थी. इसमें 2.2 लाख करोड़ रुपए के रक्षा सौदे की मंजूरी दी गई. इस बैठक के बाद डिफेंस स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उस 3915 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला. इसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 22% अपग्रेड कर दिया. यह शेयर 159 रुपए (BEL Share Price) पर बंद हुआ.
Bharat Electronics Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए टारगेट प्राइस को 155 रुपए से 22 फीसदी बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का नया टारगेट क्लोजिंग के मुकाबले करीब 20% ज्यादा है. कारोबार के दौरान 8 नवंबर को इस शेयर ने NSE पर 162 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. हालांकि, यह एक फीसदी की गिरावट के साथ 159 रुपए पर बंद हुआ.
Bharat Electronics का ऑर्डर बुक दमदार
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे 3915 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. कंपनी ने आखिरी बार 15 सितंबर 2023 को ऑर्डर संबंधित अपडेट दिया था. उसके बाद 6 दिसंबर को अपडेट जारी किया गया और इस दौरान ये ऑर्डर मिले हैं. इसकी मदद से FY24 के लिए कंपनी का ऑर्डर बुक 18298 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस फिस्कल में 7000 करोड़ के करीब और ऑर्डर मिल सकते हैं. ऐसे में FY24 का ऑर्डर इन्फ्लो 25000 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. मैनेजमेंट का लक्ष्य 20 हजार करोड़ के ऑर्डर का था.
Bharat Electronics Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 158 रुपए (BEL Share Price Today) पर बंद हुआ और इंट्राडे में 162 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. क्लोजिंग आधार पर इस शेयर ने इस हफ्ते 7.6 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 11 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी, इस साल अब तक 58 फीसदी और एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:20 PM IST