Dabur India: रिजल्ट्स के बाद स्टॉक 2% से ज्यादा उछला, आगे और दिखेगा दम; 29% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Dabur India Share Price:नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस का डाबर के शेयर पर भरोसा बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि डाबर के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं. महंगाई के चलते रूरल डिमांड में तेज गिरावट देखने को मिली है.
डाबर इंडिया ने बुधवार को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.(File Image)
डाबर इंडिया ने बुधवार को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है.(File Image)
Dabur India Share Price: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने सितंबर तिमाही (Q2FY23) के नतीजे जारी किए हैं. ब्रोकरज हाउसेस का मानना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही हैं. सितंबर 2022 तिमाही में डाबर का कंसो मुनाफा 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, कंपनी निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड देने का ऐलान किया है. गुरुवार (27 अक्टूबर) को डाबर के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस का शेयर पर भरोसा बरकरार है. ब्रोकरेज का मानना है कि डाबर के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं. रूरल क्षेत्र और हेल्थकेयर सेगमेंट में कमजोर ग्रोथ रही है. रूरल डिमांड में तेज गिरावट कंपनी के लिए बड़ा चैलेंज हैं.
Dabur India: क्या है ब्रोकेरज की राय
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने डाबर इंडिया पर 537 के टारगेट प्राइस के साथ Equaweight की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. इसमें सबसे अच्छी बात यह रही कि पोर्टफोलियो के 95 फीसदी प्रोडक्ट्स के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. नए अधिग्रहण से कंपनी फूड्स बिजनेस का विस्तार कर रही है. कमजोर रूरल और हेल्थकेयर सेगमेंट की ग्रोथ कंपनी के लिए बड़ी चुनौती है. मैक्वायरी (Macquarie) ने 590 के टारगेट के साथ Neutral की रेटिंग दी है.
गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) डाबर इंडिया पर खरीदारी की राय दी है. टागरेट प्राइस 680 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मसाला ब्रांड के अधिग्रहण (बादशाह मासाला) से कंपनी की किचन सेगमेंट में बूस्ट मिलेगा. FY25 तक इस सेगमेंट 500 करोड़ रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है. में यह 100 करोड़ रुपये है. कंपनी के सामने रूरल डिमांड में तेज स्लोडाउन और बढ़ता कॉम्पिटीशन बड़ा चैलेंज है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 685 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. NSE पर 25 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 532 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में 2990 करोड़ का रेवेन्यू और 600 करोड़ का EBITDA हमारे अनुमान के मुताबिक ही है. महंगाई के चलते रूरल डिमांड प्रभावित हुई है. कंपनी को फेस्टिव डिमांड से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है. डाबर इंडिया ने अपनी मौजूदा सभी कैटेगरी में मार्केट शेयर गेन किया है. साथ ही इनऑर्गेनिक मौके (बादशाह मसाले में 51 फीसदी स्टेक खरीद) भी कंपनी ने बनाए हैं. रियर टर्म में महंगाई का दबाव बना रह सकता है.
कैसे रहे Dabur India के नतीजे
डाबर इंडिया (Dabur India) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा 2.85 फीसदी घटकर 490.86 करोड़ रुपये हो गया है. यह सालभर पहले समान तिमाही में 505.31 करोड़ रुपये था. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी की कंसो आय 6 फीसदी बढ़कर 2986.49 करोड़ रुपये रही. यह सालभर पहले की समान तिमाही में 2,817.58 करोड़ रुपये थी. हालांकि, खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है. यह सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़ी है. इस लिहाज से कुल खर्च 2,268.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,471.28 करोड़ रुपये हो गई है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डाबर इंडिया ने FY23 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 2.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इस लिहाज से निवेशकों को शेयर पर 250 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए 4 नवंबर रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. मई 2001 से अबतक FMCG कंपनी ने 47 डिविडेंड का ऐलान किया है.
बता दें, डाबर इंडिया (Dabur India) ने देश में 25,000 करोड़ रुपये के मसाला बाजार में एंट्री की है. डाबर इंडिया ने बुधवार को बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड (Badshah Masala Private Limited) में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 5 साल बाद किया जाएगा. डाबर ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:06 PM IST