टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी पर ओवरवेट हुआ ब्रोकरेज, चेक करें नया टारगेट
Colgate Palmolive Share Price: कोलगेट के शेयर को जेपी मॉर्गन (JP Morgan) 'न्यूट्रल' से 'ओवरवेट' में अपग्रेड कर दिया है. टारगेट प्राइस को ₹3300 से बढ़ाकर ₹3400 कर दिया है.
![टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी पर ओवरवेट हुआ ब्रोकरेज, चेक करें नया टारगेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/11/28/201847-stock-market1200x900-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Colgate Palmolive Share Price: FMCG कंपनी Colgate-Palmolive India पर ब्रोकरेज फर्म की ओर से बड़ा रेटिंग अपग्रेड आया है. पिछले 5 दिनों में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. कोलगेट-पामोलिव इंडिया (Colgate-Palmolive India) के CEO का कहना है कि कंपनी का ध्यान अपने सेक्टर और एफएमसीजी (FMCG) प्रतिस्पर्धियों से आगे ग्रोथ हासिल करने पर है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि शॉर्ट टर्म में शहरी और ग्रामीण बाजारों में खपत की कमजोर प्रवृत्ति चिंता का विषय है.
Colgate Palmolive Share पर क्या बन रही है राय?
कोलगेट के शेयर को जेपी मॉर्गन (JP Morgan) 'न्यूट्रल' से 'ओवरवेट' में अपग्रेड कर दिया है. टारगेट प्राइस को ₹3300 से बढ़ाकर ₹3400 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ रणनीति और ब्रांड निवेश इसे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे.
TRENDING NOW
![FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203536-income-tax-8.jpg)
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
![8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2024/12/12/203462-8th-pay-commission-latest-news.png)
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेफरीज (Jefferies) ने 'BUY' रेटिंग के साथ टारगेट ₹3570 रखा. ब्रोकरेज ने कहा कि CEO का ध्यान ग्रोथ बढ़ाने पर है, और कंपनी प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग, विज्ञापन, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई चेन में सुधार कर रही है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में कमजोर कंजम्प्शन ट्रेंड को लेकर उन्होंने चिंता जताई.
कंपनी के लिए पॉजिटिव है कि डिजिटल डेंटल स्क्रीनिंग जैसे उपायों से ओरल केयर के प्रति जागरूकता बढ़ी है. शहरी बाजारों में लोग रात में ब्रश करना शुरू कर रहे हैं, जिससे ओरल केयर का मार्केट डेवलप हो रहा है. कंपनी का फोकस ओरल से परे अन्य उत्पादों पर भी है, जो पेरेंट कंपनी के पोर्टफोलियो से लाए जाएंगे.
हालांकि कंपनी के लिए कुछ चुनौतियां भी हैं, जैसे शॉर्ट टर्म में शहरी क्षेत्रों में कमजोर खपत और ग्रामीण बाजार की स्थिरता से ग्रोथ प्रभावित हो सकती है. हालांकि, कंपनी पूरे वैल्यू चेन में सुधार कर रही है, जिससे लंबे समय में लाभ की उम्मीद है.
02:01 PM IST