दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
ये एलिवेटड दिल्ली वाया डीएनडी होकर नोएडा एक्सप्रेस जाने वाले वाहन चालकों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. मौजूदा समय में ये ट्रैफिक डीएनडी लूप से उतरकर एक्सप्रेस वे पर जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में रोजाना ट्रैवल करने वाले लोगों को बहुत जल्द जाम से मुक्ति मिल सकती है. इसके लिए नोएडा में एक और एलिवेटेड बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. ये एलिवेटड दिल्ली वाया डीएनडी होकर नोएडा एक्सप्रेस जाने वाले वाहन चालकों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. मौजूदा समय में ये ट्रैफिक डीएनडी लूप से उतरकर एक्सप्रेस वे पर जाता है. यहां वाहन चालकों को जाम मिलता है. विधायक राजेश्वर सिंह के पत्र पर सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है. उन्होंने राजेश्वर सिंह के एक पत्र का जवाब देते हुए सहमति दी है.
विधायक के पत्र पर सहमति
इस फ्लाईओवर के बनने से रोजाना करीब 2 लाख वाहन चालकों को फायदा होगा. प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जो परियोजना नोएडा में है वो चिल्ला एलिवेटेड रोड की है. जो दिल्ली के मयूर विहार की ओर से नोएडा प्रवेश द्वार के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए होगा और महामाया फ्लाईओवर के आगे एक्सप्रेस वे तक पहुंचेगा.
फ्लाईओवर की डीटेल्स
ये फ्लाईओवर 4 से 5 किमी का हो सकता है, जबकि नया फ्लाईओवर डीएनडी टोल से महामाया फ्लाईओवर तक होगा. जिससे दक्षिण दिल्ली के आश्रम और सरायकाले खां की ओर से दिल्ली इनर रिंग रोड का वो ट्रैफिक जो नोएडा एक्सप्रेस वे आता है. उसके राह को आसान करेगा.
ऐसे मिलेगा जाम से निजात
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
बता दें डीएनडी पर पीक आवर में 5 लाख से ज्यादा वाहन चलते है. ये वाहन रोजाना दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आते जाते है. इन वाहन चालकों को डीएनडी लूप से लेकर एक्सप्रेस वे के जीरो पाइंट तक जाम झेलना पड़ता है. हालांकि प्राधिकरण डीएनडी लूप को चौड़ा करने और आगे सड़क का चौड़ीकरण का काम कर रहा है.
लेकिन इस रूट के लिए फ्लाईओवर का निर्माण होता है तो यहां जाम से आगामी कई सालों के लिए निजात मिल सकेगा. फिहलाल विधायक राजेश्वर सिंह के पत्र पर केंद्रीय मंत्री की सहमति के बाद प्राधिकरण इस योजना पर अमल करेगा. साथ ही जल्द ही इस योजना के लिए फिजिबिलिटी तैयार करेगा.
01:59 PM IST