Tata Group के इस शेयर पर रखें नजर, कंपनी ने नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी सॉल्यूशन पर साझेदारी की दी जानकारी
Tata Group Stock: डिजाइन आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस मुहैया कराने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि वह क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज (Qualcomm Technologies) के साथ काम करने की योजना बना रही है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंप्यूटर्स-सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) पर बड़ा अपडेट है. डिजाइन आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ने कहा कि वह क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज (Qualcomm Technologies) के साथ काम करने की योजना बना रही है. शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को शेयर 0.67% की गिरावट के साथ 6657.55 रुपये पर बंद हुआ है.
इस गठजोड़ के तहत क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म का फायदा उठाते हुए अगली पीढ़ी के ट्रांसपोर्टेशन के लिए सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल (SDV) को अपनाने में तेजी लायी जाएगी. कंपनी ने कहा कि इसके तहत उसका लक्ष्य एसडीवी विकास प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्नैपड्रैगन डिजिटल चेसिस वर्चुअल सिस्टम-ऑन-चिप्स (VSoCs) का उपयोग करना है. इससे रिसर्च एंड डेवलपमेंट दल तेजी से सॉफ्टवेयर का विकास और सत्यापन कर सकेगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में तगड़ा मुनाफा, खरीदें ये 6 स्टॉक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि वह लास वेगास में आगामी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज (Qualcomm Technologies) के स्नैपड्रैगन राइड फ्लेक्स एसओसी (Snapdragon Ride Flex SoC) के साथ एकीकृत अपने एवेनिर एसडीवी (AVENIR SDV) समाधानों का प्रदर्शन करेगी.
प्रस्तावित प्रौद्योगिकी सहयोग के माध्यम से, जिसका प्रदर्शन सीईएस 2025 में किया जाएगा, टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), यात्री, कमर्शियल और ऑफ-हाइवे वाहन सेगमेंट्सके लिए अगली पीढ़ी के गतिशीलता समाधान के लिए स्नैपड्रैगन वीएसओसी का उपयोग करके वाहन निर्माताओं और टियर-1 आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक वर्चुअल इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) प्लेटफॉर्म विकसित करेगी.
ये भी पढ़ें- नए साल में इंफ्रा कंपनी को मिला पहला ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, रखें नजर
Tata Elxsi Share
टाटा एलेक्सी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो इसने पिछले साल निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर 23 फीसदी तक टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 9,082.90 रुपये है और 52 वीक लो 6,285.05 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 41,402.23 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:37 PM IST