नितिन गडकरी ने इन राज्यों को दी बड़ी सौगात! 1100 करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्टस मंजूर
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
देश में सड़क व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और परिवहन और सुचारु बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं. देश में जगह-जगह सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड गलियारों का निर्माण हो रहा है. इसी को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकी ने आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.
आंध्र प्रदेश के लिए परियोजना
गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आंध्र प्रदेश में, हमने रणस्थलम, श्रीकाकुलम में छह-लेन के ‘एलिवेटेड’ गलियारे को उन्नत बनाने और उनके विकास के लिए 252.42 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. उन्होंने कहा कि यह परियोजना यातायात की भीड़ को कम करने, सड़क सुरक्षा बढ़ाने और शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ नए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने में मददगार होगी.
📢 Andhra Pradesh 🛣
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 24, 2024
In Andhra Pradesh, we have sanctioned ₹252.42 Cr for the upgradation and development of a 6-lane elevated corridor at Ranasthalam, Srikakulam. This project will be instrumental in alleviating traffic congestion, enhancing road safety, and improving urban…
मध्य प्रदेश को मिली ये सौगात
गडकरी ने 903.44 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड को बेहतर बनाने और विकास को मंजूरी देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि भोपाल-कानपुर गलियारे के हिस्से के तहत यह परियोजना क्षेत्रीय व्यापार और वाणिज्य को मजबूत करेगी, संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाएगी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाकर जीवन गुणवत्ता को बढ़ाएगी.
07:05 PM IST