केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के CM भगवंत मान को चिट्ठी, लिखा- कानून-व्यवस्था ठीक करें वरना…
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और इसमें NHAI अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार के कदमों पर सवाल उठाए हैं. पत्र में उन्होंने NHAI अधिकारियों पर हुए हमले का भी जिक्र किया है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने NHAI अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार के कदमों पर सवाल उठाए हैं और राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा है. इस पत्र में उन्होंने पंजाब के सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो NHAI राज्य में चल रही 8 NH परियोजनाओं को रद्द कर देगा.
NHAI अधिकारियों पर हुए हमले का भी जिक्र
गडकरी ने अपने पत्र में अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे परियोजना पर हाल ही में हुई दो घटनाओं के बारे में पता चला है. जालंधर जिले में एक ठेकेदार के इंजीनियर को बेरहमी से पीटा गया. घटना की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई.
दूसरी घटना लुधियाना की है. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के एक ठेकेदार के कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर इंजीनियरों और कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की. लिखित शिकायत के बावजूद ये मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया.पत्र में केंद्रीय मंत्री ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया है, ताकि NHAI अधिकारियों का विश्वास बरकरार रहे.
स्थिति नहीं सुधरी तो बंद होंगे प्रोजेक्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर इन स्थितियों में सुधार नहीं किया गया तो NHAI राज्य में चल रही 14,288 करोड़ रुपए की 8 परियोजनाओं को निलंबित कर देगा. बता दें कि पंजाब में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे जैसी कई महत्वपूर्ण राजमार्ग और एक्सप्रेसवे परियोजनाएं चल रही हैं. इससे पहले NHAI पंजाब में 4 छोटे प्रोजेक्ट रद्द कर चुका है.
03:18 PM IST