सस्ते में कृषि यंत्र खरीदने का मौका! यहां 29 दिसंबर से शुरू हो रहा कृषि यांत्रिकरण मेला
Agro Bihar 2024: पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार 2024) का आयोजन किया जाएगा. मेले में एंट्री फ्री है.
Agro Bihar 2024: खेती-किसानी में किसानों की मेहनत कम करने के उद्देश्य सरकार खेती में कृषि मशीनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. किसानों तक कृषि मशीनों की पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार एग्री मशीन की खरीद पर अनुदान भी देती है. कृषि मशीनों की प्रदर्शनी के लिए पटना के गांधी मैदान में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार 2024) का आयोजन किया जाएगा. मेले में एंट्री फ्री है.
इस राज्यस्तरीय 4 दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला-सह-प्रदर्शनी में देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में बिहार के अलावे पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- इस काम के लिए किसानों को ₹20 लाख दे रही ये सरकार, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ करना होगा आवेदन
मेला का मुख्य आकर्षण
- देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्मातओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन.
- आधुनिकतम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन.
- स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों के लिए कृषि यंत्र खरीद करने पर सरकारी अनुदान देने का प्रावधान.
- प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.
100 से अधिक लगाए जाएंगे स्टॉल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 75 कृषि यंत्रों पर अनुदान की भी व्यवस्था है. 3.25 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे. फूड एंड प्रोसेसिंग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग, उद्योग विभाग, कॉम्फेड एवं सहकारिता विभाग किसानों को अपनी योजनाएं बताएंगे. 20 हजार रुपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर निबंधित गैर रैयत कृषक भी अनुदान का फायदा ले सकते है.
यहां करें संपर्क
किसान यंत्र वार अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाइट/जिला कृषि कार्यालय/प्रखंड कृषि कार्यालय/कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर अधिक अनुदान का प्रावधान किया गया है.
02:14 PM IST