Video: लैंडिंग के वक्त लगी आग, दक्षिण कोरिया में धमाके से फटा विमान, 181 लोग थे सवार, 85 लोगों की दर्दनाक मौत
दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुआन शहर में रविवार को हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग (Plane Crash) लग गई. इस विमान में 170 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में 28 यात्रियों की मौत हो गई.
दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुआन शहर में रविवार को हवाई अड्डे पर उतरते समय एक विमान में आग (Plane Crash) लग गई. इस विमान में 181 लोग सवार थे. इस हादसे में 85 यात्रियों की मौत हो गई. आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि बचाव अधिकारी विमान से यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय टीवी स्टेशनों ने आग की लपटों से घिरे विमान से धुएं का गुबार निकलते हुए फुटेज प्रसारित किया. दुर्घटनाग्रस्त विमान कथित तौर पर जेजू एयर का बोइंग 737-800 था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और 6 फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे वह थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अभियान के दौरान एक व्यक्ति जीवित पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंडिंग गियर फट गया था, जिसकी वजह से आग लग गई.
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि जेजू एयर का विमान रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया. यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था. इससे पहले, बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास एम्ब्रेयर यात्री जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई. यह विमान रूस के उस क्षेत्र से निकला था, जिसे मॉस्को ने हाल ही में यूक्रेनी ड्रोन हमलों से बचाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान जे2-8243 अज़रबैजान से रूस के लिए अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़ गई थी और कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रूस के विमानन निगरानीकर्ता ने कहा कि यह एक आपात स्थिति थी जो पक्षी के टकराने के कारण हुई होगी. लेकिन एक विमानन विशेषज्ञ के अनुसार ये असंभव है.
अधिकारियों ने तुरंत यह नहीं बताया कि विमान समुद्र पार क्यों गया था. लेकिन, यह दुर्घटना इस महीने यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद हुई, जो दक्षिणी रूस के चेचन्या क्षेत्र में हुए थे. विमान के उड़ान मार्ग पर निकटतम रूसी हवाई अड्डा बुधवार सुबह बंद कर दिया गया था.
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने खराब मौसम के कारण अपना रास्ता बदल दिया. लेकिन, दुर्घटना का कारण अज्ञात है और इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है जो अजरबैजानी लोगों के लिए बहुत बड़ा दुख बन गई है.
10:38 AM IST