Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनिंग प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट घायल
Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान की महिला पायलट घायल हुई हैं.
Guna Plane Crash: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान की महिला पायलट घायल हुई हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी के चलते प्लेन को गुना हवाई पट्टी पर उतारने की कोशिश हो रही थी. इसे महिला प्रशिक्षु पायलट चला रही थीं.
प्लेन में आई थी खराबी
बताया जा रहा है कि प्लेन में तकनीकी गड़बड़ी आने पर प्रशिक्षु महिला पायलट ने विमान को गुना की हवाई पट्टी पर उतारने की अनुमति मांगी. लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में महिला घायल हुई है. विमान के हवाई पट्टी पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने पर वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.
#WATCH | Madhya Pradesh: After developing a malfunction, a trainee aircraft flying from Neemuch to Dhana made an emergency landing during which it lost control. The trainee pilot sustained injuries and has been admitted to the hospital," says Sub Inspector, Guna, Chanchal Tiwari. https://t.co/GIXqwDeGVy pic.twitter.com/hmvO50DThy
— ANI (@ANI) March 6, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुना के सब इंस्पेक्टर चंचल तिवारी ने बताया, "नीमच से ढाना जा रहे एक प्रशिक्षु विमान में खराबी आने के बाद उसकी आपात लैंडिंग कराई गई, जिस दौरान उसने नियंत्रण खो दिया. प्रशिक्षु पायलट को चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
महिला पायलट हुई घायल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम मध्य प्रदेश के गुना हवाई पट्टी पर उतरते समय एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक महिला पायलट घायल हो गई. उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह घटना शाम करीब पांच बजे हुई. गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान उड़ान भरने वाला विमान नीमच से सागर जा रहा था.
08:16 PM IST