IAF Training Plane Crash: तेलंगाना में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलटों की मौत
भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर विमान सोमवार सुबह 8:55 बजे तेलंगाना के डिंडीगुल में क्रैश हो गया. इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है. जिनमें से एक कैडेट पायलट और ट्रेनर था.
image source: ANI
image source: ANI
तेलंगाना के मेडक जिले में सोमवार सुबह लगभग 8:55 बजे भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया. यह हादसा डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ है. इस ट्रेनर जेट क्रैश में दो पायलट की मौत हो गई है. जिनमें से एक कैडेट पायलट और ट्रेनर था.
हादसे से संबंधित जानकारी
वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सुबह के समय ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी थी. जिसके बाद सुबह 8.55 बजे यह विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे का शिकार हुआ विमान Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट था. हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. हादसे में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 4, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
तेलंगाना के मेडक जिले में ट्रेनर विमान हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है. इसे लेकर देश के रक्षा मंत्री ने एक्स पर दुख जताते हुए लिखा है कि, हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं. यह बेहद दुखद है कि दो पायलटों की जान चली गई. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
पिछले आठ महीनों में तीसरा प्लेन एक्सीडेंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि बीते आठ महीनों में यह तीसरी बार भारतीय वायु सेना का प्लेन एक्सीडेंट है. इससे पहले जून में IAF का एक किरण ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हो गया था. हालांकि, इस दौरान जेट में मौजूद दोनों पायलट ने पैराशूट के इस्तेमाल से अपनी जान बचा ली थी. वहीं, मई महीने में भारत का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था.
02:20 PM IST