भारत नहीं मोरोक्को का प्लेन हुआ था क्रैश, गया एयरपोर्ट पर भराया था फ्यूल, सरकार ने दी जानकारी
Afghanistan Plane Crash: अफगानिस्तान के त्तरपूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया ह कि ये विमान भारत का नहीं था.
Afghanistan Plane Crash: अफगानिस्तान जा रहा एक विमान उत्तरपूर्वी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसके बाद कुछ न्यूज एजेंसी में दावा किया था कि ये भारतीय विमान था. हालांकि, अब डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया है कि ये भारतीय विमान नहीं बल्कि मोरक्को का प्लेन है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में हुए हादसे में मोरक्को का पंजीकृत DF 10 विमान शामिल था.
Afghanistan Plane Crash: मोरक्को में रजिस्टर्ड छोटा DF-10 डसॉल्ट विमान, थाईलैंड से मॉस्को के लिए भर रहा था उड़ान
नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, 'अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है.' बयान में आगे कहा, 'दुर्घटनाग्रस्त विमान मोरक्को में पंजीकृत DF-10 (डसॉल्ट फाल्कन) छोटा विमान है. यह भारतीय वाहकों का विमान नहीं है. विमान एक एयर एम्बुलेंस था और थाईलैंड से मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा था और गया हवाई अड्डे पर ईंधन भर रहा था.'
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non-Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan-registered small aircraft. More details are awaited: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/tjY3GA8NEW
— ANI (@ANI) January 21, 2024
Afghanistan Plane Crash: रूसी अधिकारिया का दावा, शनिवार शाम रडार स्क्रीन से हुआ था गायब
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में रूसी विमानन अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि एक रूसी-पंजीकृत विमान, जिसमें छह लोगों के सवार होने की आशंका है, शनिवार शाम को अफगानिस्तान के ऊपर रडार स्क्रीन से गायब हो गया. विमान फ्रांस निर्मित डसॉल्ट फाल्कन 10 जेट था. यह विमान एक चार्टर उड़ान थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी.' गौरतलब है कि यह स्पष्टीकरण अफगानिस्तान से आई उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है कि दुर्घटना में एक भारतीय विमान शामिल था.
Russian Aviation Authorities say a Russian-registered plane with six people thought to be on board disappeared from radar screens over Afghanistan on Saturday evening. The plane was a French-made Dassault Falcon 10 jet. The plane was a charter flight travelling from India via…
— ANI (@ANI) January 21, 2024
बदख्शां में तालिबान के सूचना और संस्कृति प्रमुख ने घटना की पुष्टि की, जिसमें खुलासा किया गया कि यात्री विमान प्रांत के कुरान-मंजन और ज़िबक जिलों में फैले टॉपखाने पर्वत पर गिर गया. आधिकारिक सूत्रों ने हताहतों की संख्या या दुर्घटना के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है.बदख्शां में तालिबान के पुलिस कमांड ने IANS को बताया कि विमान एक रात पहले रडार से गायब हो गया था। यह तोपखाना इलाके के ऊंचे पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
02:18 PM IST