T20I World Cup Super 8 Match Live Streaming: कब और कहां देखें IND vs AFG मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए पिच रिपोर्ट समेत हर डीटेल
IND vs AFG T20I World Cup Super 8 Match Live Streaming: भारतीय टीम टी20 विश्वकप में सुपर आठ में अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ बारबडोस में करेगी. जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
IND vs AFG T20I World Cup Super 8 Match Live Streaming: भारतीय टीम अपने सुपर आठ के अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. भारत पूल ए में है जिसमें, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं. भारत ने यूएसए में आयोजित मैचों में ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया और सुपर-8 में आसानी से जगह बनाई. दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ग्रुप चरण के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज से हारकर यहां पहुंची है. हालांकि, न्यूजीलैंड को हराकर वह इस विश्वकप में पहले ही बड़ा उल्टफेर कर चुकी है और सुपर आठ में भी अफगानिस्तान किसी भी टीम का दिन खराब कर सकती है. जानिए कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 Match, Where to watch the live broadcast: टीवी पर कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलिकास्ट
भारत और अफगानिस्तान सुपर 8 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं. इसके अलावा आप दूरदर्शन पर भी मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 match free live streaming on Mobile App: ओटीटी पर कब और कहां देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 Match, Match Date, Timings and Venue: भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
भारत और अफगानिस्तान सुपर आठ मैच गुरुवार 20 जून को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. टॉस शाम 07.30 बजे होगा. इस मैच में फैंस की नजरें काफी समय से खामोश पड़े विराट कोहली के बल्ले पर होगी जबकि बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी अंतिम एकादश में जगह बनाने को बेताब होंगे.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 Match, Head to Head: अफगानिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है भारत
भारत ने 2010 से पुरुषों के टी20 में अफगानिस्तान से आठ बार मुकाबला किया है, और हर बार मैच पर अपना कब्जा जमाया है. एक मैच टाई रहा, जिसमें सुपरओवर में भारत को जीत मिली है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की उम्मीदें बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर टिकी होंगी जो अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजों में फॉर्म में चल रहे रहमानुल्लाह गुरबाह और इब्राहिम जदरान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 Match, Barbados Weather Report: क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?
बारबडोस के केनसिंग्टन ओवल के आसपास ठंडी हवाएं चल रही है. इससे पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलना चाहिये. Accuweather की रिपोर्ट बारबडोस में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बारिश की संभावना है. ऐसे में ये मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकता है. भारतीय टीम संयोजन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. भारत ग्रुप चरण की टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा या किसी विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की जगह पिछले एक साल से अधिक समय से अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को टीम में जगह देगा.
India Vs Afghanistan T20I World Cup Super 8 Match, Barbados Pitch Report: स्पिनर्स को मदद दे सकती है बारबडोस की पिच
भारतीय टीम के दो अभ्यास सत्रों को देखें तो केंसिंग्टन ओवल बारबडोस पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस कारण कुलदीप यादव का प्लेइंग 11 में दावा पुख्ता होता है. स्पिनरों की मददगार पिच पर अक्षर और जडेजा भी उपयोगी साबित होंगे. कुलदीप को टीम में लाने के लिये मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को बाहर रखना होगा. गेंदबाजी में अर्शदीप के प्रदर्शन में मैच दर मैच निखार आया है और वह जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ दे रहे हैं. ऐसे में सिराज को बाहर रहना पड़ सकता है.
Ind Vs AFG T20I World Cup Super 8 Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज .
Ind Vs AFG T20I World Cup Super 8 Match: Afghanistan Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.
एजेंसी इनपुट के साथ
05:04 PM IST