Cold Wave: उत्तर भारत में बारिश के बाद लुढ़का पारा, बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्र में साफ दिख रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्र में साफ दिख रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस समय कंपकंपी वाली ठंड का अहसास हो रहा है और मौसम विभाग ने आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह अलर्ट मुख्य रूप से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए है, जहां बारिश, ओलावृष्टि और ठंडी हवाओं के कारण तापमान और भी गिर सकता है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम मौसम 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अगले सप्ताह तक मौसम ठंडा और शुष्क बना रहेगा.
उत्तर भारत के कुछ स्थानों में रविवार (29 दिसंबर) से शीतलहर शुरू होने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 29-30 दिसंबर के दौरान देर रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घना कोहरा रहने की आशंका जताई जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस समय घना कोहरा देखा जा रहा है. खासकर सुबह और शाम के समय कोहरे के कारण ड्राइविंग करना मुश्किल हो सकता है. कोहरे की चादर ने इन राज्यों में ठंड को और बढ़ा दिया है, जिससे सर्दी का अहसास और भी तेज हो गया है. राजस्थान माउंट आबू के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है. बनारस कोहरे की सफेद चादर में ढका है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम और भी बिगड़ सकता है और ठंडी हवाएं और बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस स्थिति में दिल्ली और एनसीआर सहित अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को ज्यादा सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
दिल्ली का मौसम ठंडा रहेगा, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रविवार को दोपहर के समय भी बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में और कमी आ सकती है.
बंगाल के इन इलाकों में होगी बारिश
पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. अन्वेषा भट्टाचार्य ने शनिवार को बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, उसके बाद पारा दो-तीन डिग्री गिरेगा.
डॉ. भट्टाचार्या ने बताया कि रात के वक्त तापमान तेजी से गिरेगा. साल 2025 की शुरुआत में अभी से ज्यादा ठंड होगी. उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग में आज (शनिवार को) पहाड़ी तूफान की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि 30 तथा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दक्षिण बंगाल में मध्यम कोहरा रहेगा.
बंगाल के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इनमें सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ के अलावा इटावा, झांसी, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, शाहजहांपुर, महोबा, मेरठ, चित्रकूट, अलीगढ़, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बांदा, मुरादाबाद, ललितपुर, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बदायूं, फतेहपुर, गाजियाबाद, रामपुर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कन्नौज, हरदोई, बुलंदशहर, मैनपुरी, बागपत, संभल, औरैया और फिरोजाबाद जिले शामिल हैं. इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते दिनों जमकर बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तराखंड के उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, जनपद के 2,200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम में तीव्र परिवर्तन की संभावना है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है तथा यातायात प्रभावित हो सकता है.
10:04 AM IST