एक झटके में 54% घटे Samsung Galaxy S23 के दाम, ब्लैक फ्राइडे सेल में यहां मिल रही दमदार डील
Samsung Galaxy S23, Black Friday Sale: सैमसंग गैलेक्सी S23 5G स्मार्टफोन के 256 GB स्टोरेज की कीमत सीधे 54 फीसदी तक घट गई है. जानिए कीमत और फीचर्स.
Samsung Galaxy S23, Black Friday Sale: सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी सीरीज के S23 5G स्मार्टफोन के 256 GB स्टोरेज की कीमत सीधे 54 फीसदी तक घट गई है. फोन को 95999 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया था. फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल पर ये दमदार डील मिल रही है. आपको बता दें कि गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत लॉन्चिंग के वक्त एक लाख रुपए से ज्यादा थी. हालांकि, S24 के लॉन्च के बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई है.
43,999 रुपए में खरीद सकते हैं Samsung S23 5G स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में Samsung S23 5G स्मार्टफोन को आप 43,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको स्मार्टफोन में 39749 रुपए में मिल सकता है. बैंक ऑफर के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर Samsung S23 5G स्मार्टफोन पर पांच फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप 7334 रुपए प्रति माह के नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के तहत भी खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy S23 के फीचर्स
Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120HZ है, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही इसमें 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग बहुत तेज़ होती है. Samsung Galaxy S23 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. ये 8GB RAM+128GB और 8GB RAM+256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.
Samsung Galaxy S23 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 12 MP का फ्रंट कैमरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Galaxy S23 में 50MP + 10MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Samsung Galaxy S23 5G का कैमरा इतना जबरदस्त है कि रात में भी दिन जैसी फोटो और वीडियो बनाता है. इसमें एक खास तकनीक है जिससे कम रोशनी में भी तस्वीरें साफ और रंगीन आती हैं. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP फ्रंट कैमरा है. Samsung Galaxy S23 में 3900 mAh लिथियम आयन बैटरी होगी.
08:37 PM IST