मुंबई में न्यू ईयर के दिन लोगों ने तोड़े ट्रैफिक नियम! पुलिस ने वसूले ₹89 लाख, ये हैं Top Violations
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 90 लाख रुपए तक का फाइन जमा किया है. बता दें कि नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस ने वाहनों का चालान काटा है, जिन्होंने नियमों और गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है.
देशभर में नए साल का जश्न है. 31 दिसंबर की शाम से नए साल के सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. दिल्ली, मुंबई समेत अलग-अलग मेट्रो सिटीज के लिए राज्य ट्रैफिक पुलिस ने कई सारी गाइडलाइन्स जारी की थी. दिल्ली-नोएडा में पुलिस ने लोगों के लिए गाइडलाइन्स जारी की थीं, जिसके मुताबिक, नए साल का सेलिब्रेशन करना था. लेकिन इसके बाद भी मुंबई में पुलिस ने हजारों लोगों का चालान काटा है, जिन्होंने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया है. इतना ही नहीं, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 90 लाख रुपए तक का फाइन जमा किया है. बता दें कि नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान पुलिस ने वाहनों का चालान काटा है, जिन्होंने नियमों और गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है.
मुंबई पुलिस ने काटे इतने चालान
एक अधिकारी ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान मुंबई पुलिस ने सड़क नियमों के उल्लंघन पर 17800 मोटरसाइकिल वालों के चालान काटे हैं. इन चालानों से मुंबई पुलिस ने 89.19 लाख रुपए का फाइन जमा किया है. मुंबई पुलिस ने न्यू ईयर की शाम से बुधवार की सुबह तक पुलिस ने ड्राइव कंडक्ट की, जिस दौरान ये चालान काटे.
इन वजहों के काटे गए चालान
मुंबई पुलिस ने बताया कि ड्रंक ड्राइविंग, ट्रैफिक के फ्री फ्लो में रुकावट, बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना, सिग्नल तोड़ना और वन-वे रोड में घुसना जैसे कारणों की वजह से लोगों के चालान काटे गए हैं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा स्पीड उल्लंघन, सीट बेल्ट के बिना कार चलाना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना जैसे नियमों के उल्लंघन की वजह से भी चालान काटे गए. अधिकारी ने बताया कि ई-चालान के जरिए 89,19,750 रुपए वसूले गए हैं.
04:32 PM IST