6-12 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये PSU स्टॉक! 6 महीने में पैसा किया डबल; नेवी के लिए शिप बनाती है Miniratna कंपनी
Miniratna PSU Stocks to Buy:दमदार मूवमेंट और बेहतर आउटलुक के दम पर यह सरकारी शेयर एक बार फिर लंबी अवधि के निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने कोचीन शिपयार्ड पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Miniratna PSU Stocks to Buy
Miniratna PSU Stocks to Buy
Miniratna PSU Stocks to Buy: शिप, एयरक्रॉफ्ट कैरियर बनाने वाली मिनिरत्न सरकारी कंपनी (Miniratna PSU Company) कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के स्टॉक में इस साल जबरदस्त तेजी दिखने को मिली है. पिछले 6 महीने में ही शेयर निवेशकों की वेल्थ डबल से ज्यादा कर चुका है. दमदार मूवमेंट और बेहतर आउटलुक के दम पर यह सरकारी शेयर एक बार फिर लंबी अवधि के निवेश के लिए ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने कोचीन शिपयार्ड पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Cochin Shipyard: ₹1340 लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्मा ICICI डायरेक्ट पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1340 रुपये रखा है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1121 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की परफॉर्मेंस देखें तो इस शेयर में जरबदस्त देखने को मिली है. एक साल का रिटर्न 70 फीसदी से ज्यादा रहा है. 2023 में अब तक शेयर 113 फीसदी और बीते 6 महीने में 132 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Cochin Shipyard: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कंपनी के बाद जबरदस्त ऑर्डर बैकलॉग है; कंपनी का फोकस एग्जीक्यूशन पर है. शिप बिल्डिंग और शिप रिपयेरिंग में एडवांस स्टेट ऑफ द ऑर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर फैसेलिटी है. सितंबर 2023 तक कंपनी के पास 22,000 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग है. कंपनी के नए ड्राय-डॉक और ISRF (इंटरनेशनल शिप रिपयेर फैसेलिटी) प्रोजेक्ट्स Q1FY25 में पूरा होने की उम्मीद है. डिफेंस और कॉमर्शियल शिप-बिल्डिंग और शिप-रिपेयर सेगमेंट्स में दमदार ऑर्डर पाइपलाइन है. करीब 13,000 करोड़ के शिप-बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स से पाइपलाइन में है. इसके अलावा RFP स्टेज में 84,000 करोड़ के ऑर्डर हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज के मुताबिक, डिफेंस सेगमेंट में इंडियन नेवी के वारशिप खरीद की भविष्य की योजनाएं कंपनी के लिए पॉजिटिव है. एक अन्य एयरक्रॉफ्ट के लिए डिस्कशन एडवांस स्टेज में है. इसमें अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल सकता है. कॉमर्शियल सेगमेंट में यूरोप से इलेक्ट्रिक वेजल्स मौके बने हैं. शिप रिपेयर सेगमेंट में कंपनी को डिफेंस और कॉमिर्शियल इंडस्ट्रीज दोनों में अच्छा अच्छा अवसर है.
आकर्षक वैल्युएशन पर शेयर
ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-25E के दौरान कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. FY23-25E के दौरान रेवेन्यू करीब 34 फीसदी, कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 78 फीसदी और नेट प्रॉफिट 52 CAGR रह सकती है. कंपनी के मल्टीपल ग्रोथ ड्राइवर्स को देखते हुए शेयर की वैल्युएशन ऑकर्षक है. स्टॉक का टारगेट 1340 रुपये (25x FY25E P/E) है.
कोचीन शिपयार्ड मुख्य रूप से शिप बिल्डिंग और शिप रिपेयर बिजनेस में है. इसके अलावा कंपनी का कारोबार मरीन इंजीनियरिंग में भी है. यह देश का अत्याधुनिक शिपबिल्डिंग यार्ड है. कंपनी टैंकर, प्रोडक्ट कैरियर, बल्क कैरियर, पैसेंजर वेसल्स, हाई बोलार्ड टग, एयर डिफेंस शिप बनाती है. रिपेयरिंग सर्विस की बात करें तो अब तक कंपनी 2500 से अधिक शिप रिपेयर कर चुकी है. 1982 में कंपनी ने रिपेयरिंग सर्विस शुरू की थी. इस कंपनी ने INS Viraat और INS Vikramaditya को कई बार रिपेयर किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST