बाइक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए करें निवेश, मिलेगा छप्पफाड़ रिटर्न
मोटरसाइकिल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Hero Motocorp के शेयर में ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. Q2 में दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट दिया है.
मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. Q2 में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा. नतीजों के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी गई है. प्रीमियम सेगमेंट का ग्रोथ मजबूत है. EBITDA आधार पर कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस हफ्ते यह शेयर 3093 रुपए पर बंद हुआ.
Hero Motocorp Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से हीरो मोटोकॉर्प के लिए 4040 रुपए का टारगेट दिया है जो करीब 30 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 3840 रुपए का था. ब्रोकरेज का मानना है यह सेक्टर अभी न्यूट्रल रहेगा. कंपनी को न्यू प्रीमियम लॉन्च से फायदा हुआ है. FY23–26 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और अर्निंग का औसत ग्रोथ (CAGR) 9%/16% रहने की उम्मीद है.
भर-भर कर देती है डिविडेंड
कैश फ्लो जेनरेशन हेल्दी रहेगा और डिविडेंड यील्ड 4% रहने की उम्मीद है. डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी रहने का मतलब अगर कोई निवेशक 100 रुपए इस शेयर में एक साल के लिए लगाता है तो उसे कुल 4 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे. FY23 में कंपनी ने कुल 100 रुपए का डिविडेंड जारी किया था. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह भी आकर्षण है.
EV को लेकर बड़ी तैयारी, प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
ब्रोकरेज ने कहा कि EV स्कूटर Vida e-scooter को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दिसंबर तक यह देश के 100 शहरों में अपलब्ध होगी. कंपनी ने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 1000 यूनिट प्रति हफ्ते कर दी है. आगे क्षमता का और विस्तार किया जाएगा. अगले 4-6 तिमाही में कंपनी में कई सारी प्रीमियम बाइक लॉन्च करने की योजना में है. FY25 में इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉम्पिटिटिव कीमत पर मिलेगी. Ather Energy में कंपनी ने 37.5 फीसदी हिस्सेदारी 5 बिलियन रुपए में खरीदी है. FY24 में कंपनी का 10 बिलियन रुपए यानी करीब 1000 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर के प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं है.
नेट प्रॉफिट में आया 47% का बड़ा जंप
Q2 प्रदर्शन की बात करें तो वॉल्यूम 14.16 लाख यूनिट रहा. रेवेन्यू 9445 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 28 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1328 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 45 फीसदी उछाल के साथ 1397 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 47 फीसदी उछाल के साथ 1054 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 260 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.1 फीसदी रहा.
फेस्टिव सीजन में डिमांड अच्छी- CEO
रिजल्ट को लेकर कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा कि मैक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल मजबूत होने का फायदा मिला है. फेस्टिव सीजन में हेल्दी डिमांड दर्ज की गई. ग्राहकों का भरोसा वापस हो रहा है. प्रीमियम प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स का खूब प्यार मिल रहा है. ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक समस्या कठिनाई पैदा करेगा.
06:23 PM IST