बजट सेंटीमेंट पर एक्सपर्ट की पसंद बना सीमेंट सेक्टर का ये सॉलिड स्टॉक, 1 साल में 43% मिल सकता है रिटर्न; देखें TGT
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में नुवोको विस्तास (Nuvoco Vistas) को शामिल किया है. इस सीमेंट स्टॉक में निवेशकों को आगे 43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Budget My Pick 2023
Budget My Pick 2023
Budget My Pick: आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 के लिए बजट आएगा. शेयर बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट एलानों के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी बजट पिक में नुवोको विस्तास (Nuvoco Vistas) को शामिल किया है. इस सीमेंट स्टॉक में निवेशकों को आगे 43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Nuvoco Vistas: ₹500 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने Nuvoco Vistas को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 500 का टारगेट दिया है. 27 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 350 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 43 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 3 फीसदी की गिरावट रही है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
Nuvoco Vistas: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय का कहना है, मेरा बजट पिक सीमेंट सेक्टर की कंपनी नुवोको विस्तास (Nuvoco Vistas) है. यह सीमेंट सेक्टर की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है. FY25 तक ऑर्गेनिक एक्सपेंशन के जरिए कंपनी की 25 मिलियन टन कैपेसिटी हो जाएगी. उत्तर और पूर्व इंडिया में डिमांड-सप्लाई को मौजूदा हालात का सबसे ज्यादा फायदा नुवोको विस्तास जैसी कंपनियों को मिलेगा. क्योंकि, इन क्षेत्रों में इनकी प्रोडक्शन क्षमता ज्यादा है. डिमांड-सप्लाई के गैप के कारण प्राइसिंग पावर इनके पास है. नुवोको विस्तास में 500 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है. निवेशकों को इसमें 1 साल का नजरिया रखना है.
📎📜 #BudgetMyPick#Budget2023 में ऐलान से ये Stock करेगा कमाल💸
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
मार्केट एक्सपर्ट, सुदीप बंद्योपाध्याय ने #NuvocoVistas में निवेश की क्यों दी सलाह?
#BudgetOnZee #ShiningIndia @SudipBandyopad4
#AnilSinghvi @AnilSinghvi_
Zee Business LIVE 🔗 https://t.co/VL1lzvNIM9 pic.twitter.com/EiqXbhopC2
03:45 PM IST