Dalal Street Week Ahead: अगले हफ्ते इन 5 फैक्टर से प्रभावित होगा बाजार, Nifty के लिए 17500 अहम
Dalal Street Week Ahead: साप्ताहिक आधार पर शेयर बाजार में 9 महीने की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स में करीब 1500 अंकों का उछाल आया. जानिए अगले हफ्ते किन 5 फैक्टर्स का बाजार पर असर दिखाई देगा.
Dalal Street Week Ahead: बीते हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. सेंसेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. यह 1464 अंकों की मजबूती के साथ 59 हजार के ठीके नीचे बंद हुआ. सभी सेक्टर्स में खरीदारी की गई है. बैंकिंग, फाइनेंशियल्स, फार्मा, FMCG, आईटी समेत सभी सेक्टर्स में लिवाली की गई. इधर मार्गन स्टैनली ने भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर इक्वलवेट (equal-weight) कर दिया है. ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती दिखी. सप्ताहांत में कई महत्वपूर्ण आंकड़े आए हैं. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन 5 फैक्टर्स का असर दिखाई देगा.
1>> 3 अप्रैल से रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक भी शुरू हो रही है. 6 मार्च को RBI अपने फैसलों का ऐलान करेगा. बाजार का अनुमान है कि एकबार फिर से रेपो रेट में 25 bps की बढ़ोतरी संभव है.
2>> मार्च महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा आया है. इस फैक्टर का भी बाजार पर असर दिखाई देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3>> 3 अप्रैल को S&P ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स का डेटा आएगा. 5 अप्रैल को सर्विस PMI इंडेक्स का डेटा आएगा. ये दो फैक्टर्स बाजार को प्रभावित करेंगे. फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.30 था, जबकि सर्विस पीएमआई 59.40 था.
4>> FII यानी फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की वापसी हुई है. एफआईआई ने पिछले हफ्ते में 4738 करोड़ रुपए की खरीदारी की. उससे पहले कुछ हफ्तों में बिकवाली दिखी थी. दो महीने बाद FPI ने भी मार्च में भारतीय बाजार में 7936 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
5>> क्रूड में तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 80 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ये तमाम फैक्टर्स बाजार के लिए अहम हैं.
9 महीने में सबसे बड़ा साप्ताहिक गेन
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि पिछले हफ्ते निफ्टी में 2.45 फीसदी की शानदार तेजी दिखी. यह 9 महीने में किसी एक हफ्ते का सबसे बड़ा गेन है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. Q4 रिजल्ट से पहले बाजार में कुछ और तेजी की उम्मीद है. निफ्टी के लिए 17451-17529 के स्तर पर रेसिसटेंस है, जबकि नियर टर्म में 17225 के स्तर पर सपोर्ट है.
महंगाई अभी भी सबसे महत्वपूर्ण
कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट अभी वोलाटाइल बना रहेगा. यूरोप में महंगाई में कमी आई है. कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली. बाजार के लिए अभी भी महंगाई सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. अब चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. रिजल्ट्स का भी बाजार पर असर होगा.
टेक्निकल आधार पर निफ्टी, बैंक निफ्टी में मजबूती
IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि बाजार में निचले स्तरों पर फ्रेश खरीदारी की गई. ग्लोबल मार्केट से भी समर्थन मिल रहा है. बैंक निफ्टी में बीते हफ्ते 3 फीसदी से ज्यादा मजबूती दिखी. निफ्टी और बैंक निफ्टी में टेक्निकल आधार पर मजबूती दिख रही है. निफ्टी के लिए 17200-17050 के स्तर पर सपोर्ट और 17500-17700 के स्तर पर रेसिसटेंस है. बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 40300-39800 के स्तर पर है. रेसिसटेंस 41300-41800 के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:20 PM IST