Union Budget 2023: डेढ़ घंटे के बजट भाषण के दौरान कैसा रहा स्टॉक मार्केट का मूड, जानिए किन सेक्टर में दिखा एक्शन?
Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने सुबह 11 बजे लोकसभा शुरू किया. इस दौरान निफ्टी का लेवल 17800 रहा. बजट भाषण के खत्म होने पर निफ्टी 17900 के स्तर को पार कर गया. बजट में टैक्स को लेकर हुए ऐलानों के बाद कुछ ही देर में बाजार दिन के सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया. यह उनका पांचवां बजट रहा. वित्त मंत्री का पूरा बजट भाषण करीब डेढ़ घंटे का रहा. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग सेक्टर्स के लिए कई ऐलान किए. इन ऐलानों के साथ-साथ शेयर बाजार में भी सेक्टोरल उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान बाजार में कहां ऐक्शन दिखा चलिए जानते हैं...
बजट भाषण के दौरान में दायरे में बाजार
वित्त मंत्री ने सुबह 11 बजे लोकसभा शुरू किया. इस दौरान निफ्टी का लेवल 17800 रहा. बजट भाषण के खत्म होने पर निफ्टी 17900 के स्तर को पार कर गया. बजट में टैक्स को लेकर हुए ऐलानों के बाद कुछ ही देर में बाजार दिन के सबसे ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया. बजट के दौरान प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा ऐक्शन देखने को मिला. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 3% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
बाजार के तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स ने मारी बाजी
प्राइवेट बैंकिंग स्टॉक्स की तेजी में ICICI बैंक का शेयर 4.45% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसी तरह HDFC BANK और INDUSIND BANK के शेयरों में 3-3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. इसकी वजह आवासीय योजना के लेकर हुए ऐलान हैं. इसी का नतीजा रहा कि रियल्टी शेयरों में भी एक्शन देखने को मिला. ओबेरॉय रियल्टी, IB रियल एस्टेट समेत लोढ़ा के शेयरों में 3% की उछाल रही.
रेलवे के शेयरों में दिखा जोरदार ऐक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
रेलवे के लिए ₹2.4 लाख करोड़ रुपए का आवंटन से रेलवे सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिला. ऐलान के बाद IRCTC का शेयर 645 रुपए के भाव को टच किया. जोकि फिलहाल हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. इसी तरह BEL, ASTRA MICRO, IRCON INT, IRFC, TITAGARH WAGONS के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली.
ऐलानों के साथ बढ़े इन सेक्टर्स के शेयर
इंफ्रा सेक्टर के लिए कैपेक्स 33% बढ़ने पर NCC, L&T, KNR CONSTRUCTION के शेयरों में मजबूती रही. इसी तरह 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के ऐलान से KRSNAA Diognostics के शेयर में डेढ़ फीसदी की मजबूती देखने को मिली. AI के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने के ऐलान से IT सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही, जिसमें TCS, INFOSYS, HCL TECH जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल रहे.
इंश्योरेंस पर टैक्स की घोषणा से टूटे स्टॉक्स
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बुरी खबर है. इंश्योरेंस पॉलिसी से अगर 5 लाख से ज्यादा कमाई होती है तो उसपर टैक्स लगेगा. इस ऐलान के बाद इंश्योरेंस स्टॉक्स पर दबाव है. SBI Life करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1135 रुपए पर है. LIC में 2.2 फीसदी, HDFC Life में 7.26 फीसदी और ICICI प्रूडेंशियल में 4.75 फीसदी की गिरावट है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST