10 दिनों के बुल रन में क्या खरीदें? एक्सपर्ट ने स्मॉलकैप से IG Petro और Jamna Auto को चुना, जानें अगला टारगेट
Best Small cap stocks to BUY for short term: 12 सितंबर के करेक्शन के बाद दो दिनों से स्मॉलकैप्स में तेजी जारी है. शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने Jamna Auto और IG Petro को चुना. जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
Best Small cap stocks to BUY: शेयर बाजार में 10 कारोबारी सत्रों से तेजी जारी है. निफ्टी 20103 और सेंसेक्स 67519 अंकों पर बंद हुआ. इस तेजी के बाजार में करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स में ही खरीदारी की सलाह दी जाती है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए IG Petro और Jamna Auto को चुना है. आइए इन दोनों स्टॉक्स का अगला टारगेट जानते हैं. बता दें कि दोनों स्टॉक स्मॉलकैप कैटिगरी से है. 12 सितंबर के करेक्शन के बाद दो दिनों से लगातार इंडेक्स में तेजी है.
IG Petro Share Price Target
IG Petro के शेयर में गुरुवार को साढ़े सात फीसदी की तेजी रही और यह 526 रुपए पर बंद हुआ. 1620 करोड़ की मार्केट कैप वाली यह कंपनी स्पेशल केमिकल बनाती है. शॉर्ट टर्म टारगेट 545 रुपए और 510 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 643 रुपए और लो 399 रुपए है.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में I G Petroऔर Jamna Auto को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/t4qVCkn47I
Jamna Auto Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Jamna Auto है. यह शेयर भी गुरुवार को 5 फीसदी की तेजी के साथ 122 रुपए पर बंद हुआ. यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है. इसके लिए 130 रुपए का टारगेट और 114 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 127 रुपए और लो 95 रुपए है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:18 PM IST