80% से ज्यादा रिटर्न के लिए खरीदें Aerospace Stock, 5 साल में 70X किया निवेशकों का पैसा
Aerospace Stocks to BUY: पीटीसी इंडस्ट्रीज कैपिटल गुड्स की दिग्गज कंपनी है जो एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस, एनर्जी समेत कई सेगमेंट में काम करती है. 5 साल में 70 गुना से अधिक रिटर्न देने के बाद यह शेयर फिर नई तेजी के लिए तैयार है.
Aerospace Stocks to BUY.
Aerospace Stocks to BUY.
Aerospace Stocks to BUY: पीटीसी इंडस्ट्रीज देश का लीडिंग इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर है. यह कंपनी मुख्य रूप से प्रीसिजन प्रोडक्ट्स बनाती है. 6 दशक पुरानी इस कंपनी की एक सब्सिडियरी है जिसका नाम Aerolloy टेक्नोलॉजी लिमिटेड है. यह कंपनी टाइटेनियम एंड सुपर एलॉय कांस्टिंग प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है, जिसका इस्तेमाल डिफेंस एंड एयरोस्पेस में होता है. यह एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक है जिसने 5 सालों में 70 गुना से अधिक रिटर्न दिया है. अपने हाई से यह 30% करेक्ट होकर 10800 रुपए (PTC Industries Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. आज इस कंपनी का रिजल्ट भी आने वाला है.
PTC Industries का एयरोस्पेस पर फोकस
PTC Industries एयरोस्पेस सेगमेंट पर फोकस कर रही है और कैपेसिटी एक्सपैंशन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मल्टी-मीलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट से न्यू स्टेट ऑफ आर्ट मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी तैयार किया जा रहा है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट Antique स्टॉक ब्रोकिंग ने पीटीसी इंडस्ट्रीज को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है. इसका कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल साइट इंटीग्रेटेड टाइटेनियम प्लांट के डेवलपमेंट का काम समय से चल रहा है. यहां री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग, दोनों की सुविधा होगी.
दुनिया के सबसे बड़े टाइटेनियम प्लांट पर काम
इस प्लांट के शूरू हो जाने के बाद PTC Industries दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-साइट टाइटेनियम री-साइकिलिंग और री-मेल्टिंग फेसिलिटी को ऑपरेट करेगा. यह कंपनी निकेल और कोबाल्ट को भी प्रोड्यूस करेगी. इसके अलावा कई तरह के कास्टिंग एंड वैल्यु ऐडेड प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर के लिए होता है.
टाइटेनियम प्लांट से ग्रोथ को मिलेगा बूस्टर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
FY25 में यहां प्रोडक्शन शुरू हो जाने की उम्मीद है. कंपनी ने यूके की कंपनी Trac Holdings लिमिटेड का भी एक्वीजिशन किया है जिसकी मदद से यह टाइटेनियम प्रोडक्ट्स वैल्यु चेन को पूरी तरह कवर कर लेगी. FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.4 बिलियन रुपए (42.21 करोड़ ) था. FY28 में यह 9.4 बिलियन रुपए और FY30 में 17.3 बिलियन रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. कंपनी का 700-800 करोड़ के कैपेक्स पर काम जारी है.
PTC Industries Share Price Target
एंटीक ब्रोकिंग का मानना है कि PTC Industries का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. अर्निंग ग्रोथ अग्रेसिव रहने की उम्मीद है. इस कैपिटल गुड्स कंपनी को एंट्री बैरियर का भी लाभ मिलेगा जिसके कारण यह प्रीमियम पर ट्रेड करेगा. DCF यानी डिस्काउंटेड कैशफ्लो आधार पर ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए अपने टारगेट को 13010 रुपए से बढ़ाकर 19653 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 10800 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में यह टारगेट 82% के करीब है.
PTC Industries Share Price History
PTC Industries के शेयर ने 10 जुलाई को 15650 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 30% से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में शेयर में 17% और तीन महीने में 20% का करेक्शन आया है. इस साल अब तक स्टॉक ने 70%, एक साल में 130%, 2 साल में 285%, 3 साल में 980% और पांच साल में 7000% से अधिक रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 16700 करोड़ रुपए के करीब है. DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 4.64% पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 1.25% थी. FII की हिस्सेदारी बढ़कर 4.53% पर पहुंच गई जो जून तिमाही में 3.35% थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST