करेक्शन के बाद दौड़ने को तैयार ये Bank Stock, 1 साल के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट; तुरंत खरीद लें
Bank Stocks to Buy: HDFC लिमिटेड के मर्जर के बाद नियर टर्म वॉलेटिलिटी देखने को मिल रही है हालांकि आगे इंटीग्रेशन बेनेफिट होगा. बीते हफ्ते के कारोबारी सेशन में शेयर में करीब 12 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है.
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank को ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने लंबी अवधि के लिए इन्वेस्टमेंट पिक बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नियर टर्म में चैलेंजेज हैं लेकिन धीरे-धीरे रिकवरी की उम्मीद है. बैंक की Q3FY24 परफॉर्मेंस मजबूत रही है. लोन ग्रोथ दमदार है. डिपॉजिट को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. बीते हफ्ते के कारोबारी सेशन में शेयर में करीब 12 फीसदी का करेक्शन देखने को मिला है.
HDFC Bank: ₹1800 तक जाएगा शेयर
ICICI डायरेक्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से टारगेट 2050 रुपये से घटाकर 1800 रुपये प्रति शेयर किया है. 20 जनवरी 2024 को शेयर 1480 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों के बाद स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. बीते 5 सेशन में स्टॉक करीब 12 फीसदी टूट गया.
HDFC Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मार्जिन बनाए रखने के साथ ग्रोथ लीवर को बरकरार रखने को लेकर चैलेंज बना हुआ है. FY24-25E के दौरान ग्रोथ 15-16% CAGR रह सकती है. डिस्ट्रिब्यूशन कैपेसिटी की मजबूती का आने वाले समय में फायदा हो सकता है. FY24 में नए ब्रांच की रफ्तार धीमी रह सकती है और करीब 900-1000 ब्रांच खुल सकते हैं. वित्त वर्ष 2023 में बैंक ने 1480 नए ब्रांच खोले थे. सेमी-अर्बन, रूरल क्षेत्रों में बैंक का फोकस है. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 2 फीसदी पर स्थिर है. आगे कैश-डिपॉजिट रेश्यो (CD ratio) में सुधर आने की उम्मीद है. कॉस्ट टू इनकम रेश्यो (CI ratio) 40 फीसदी से नीचे आने और क्रेडिट कॉस्ट के स्थिर रहने से FY24-25E में 1.8-1.9% का RoA बना रह सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:14 PM IST