नतीजों के दम पर दौड़ने को तैयार ये Bank Stock, ब्रोकरेज ने बढ़ा दिए टारगेट; तुरंत खरीद लें
Bank Stocks to Buy: उम्मीद से बेहतर रिजल्ट के चलते ICICI Bank के शेयर में अच्छी तेजी आई. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा उछल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. बैंक का नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछला है.
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy
Bank Stocks to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में आज (23 जनवरी) तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार को अच्छे तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजों का भी सपोर्ट मिल रहा है. उम्मीद से बेहतर रिजल्ट के चलते ICICI Bank के शेयर में अच्छी तेजी आई. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा उछल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. बैंक का नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI बैंक के शेयर पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है.
ICICI Bank Share Target
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1225 से बढ़ाकर 1300 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सभी पैरामीटर्स पर बैंक की परफॉर्मेंस मददार रही है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन कम रही लेकिन फिर भी यह 4QFY22 के लेवल से 40bp ज्यादा है.
जेपी मॉर्गन ने प्राइवेट बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट प्राइस 1150 से बढ़ाकर 1180 किया है. जेफरीज ने 1250 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. सिटी ने 1322 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की राय बनाए रखी है. गोल्डमैन सैक्स ने ICICI बैंक ने 'बाय' की रेटिंग दी है. टारगेट 1144 से बढ़ाकर 1179 किया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
नोमुरा ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1175 से बढ़ाकर 1225 किया है. मैक्वयारी ने आईसीआईसीआई बैंक पर 1190 का लक्ष्य दिया है. साथ ही आउटपरफॉर्म की राय दी है. HSBC ने खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1260 से बढ़ाकर 1270 किया है.
ICICI Bank: कैसे रहे Q3 नतीजे
ICICI बैंक ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में करीब 23 फीसदी का उछाल आया है और यह 10272 करोड़ रुपए का रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 13 फीसदी के उछाल के साथ 18679 करोड़ रुपए रही. Q3 में प्रॉफिट बिफोर टैक्स 23.4% उछाल के सथ 13551 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 14601 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 23.6% उछाल के साथ 10272 करोड़ रुपए रहा.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि Q3 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.43% रहा जो दूसरी तिमाही में 4.53% था. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 2.30% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.48% और एक साल पहले 3.07% था. नेट एनपीए 0.44% रहा जो सितंबर तिमाही में0.43% और एक साल पहले 0.55% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.32% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.41% और एक साल पहले 2.20% था.
ICICI Bank Share Price History
ICICI Bank का शेयर आज (23 जनवरी) को शुरुआती सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के हाई 1,059.40 पर पहुंच गया. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई भी है. BSE पर बैंक का मार्केट कैप 7.25 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है. एक महीने का रिटर्न 4 फीसदी के आसपास है. बीते एक साल में 18 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:05 PM IST