बहुत जान है इस Stock में... 20 साल में बना रिटर्न मशीन, दिया 169580% का छप्परफाड़ मुनाफा, ब्रोकरेज अब भी बुलिश
Multibagger Stock: Q2 नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का मिला-जुला रिएक्शन है. एक ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस के शेयर का टारगेट बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया है. 21 अक्टूबर को शेयर 7429.25 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 20% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा. (File Photo)
सितंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा. (File Photo)
Bajaj Finance Return machine: बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) के जुलाई-सितंबर तिमाही में अनुमान से थोड़े बेहतर नतीजे आए हैं. बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 88% बढ़कर 2,781 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 1,481 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. Q2 नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का मिला-जुला रिएक्शन है. एक ब्रोकरेज ने बजाज फाइनेंस के शेयर का टारगेट बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया है. 21 अक्टूबर को शेयर 7429.25 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 20% से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
20 साल में दिया 1 लाख 69 हजार 580%
Bajaj Finance मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. 20 वर्षों में शेयर ने 1 लाख 69 हजार 580 रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक 20 साल पहले इस शेयर में 10,000 रुपए लगाया होता तो उसका 16.95 करोड़ रुपए हो गया होता. बशर्तें वो अभी तक शेयर में बना रहे. एनबीएफसी का मार्केट कैप 4,42,179.36 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई 8,043.50 रुपए है.
कैसे रहे Bajaj Finance के नतीजे?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बजाज फाइनेंस की वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 29% बढ़कर 9,972 करोड़ रुपये हो गई, जो वर्ष 2021-22 की समान अवधि में 7,735 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली आय 27% बढ़कर 8,509 करोड़ रुपये रही.
Bajaj Finance पर ब्रोकरेज की सलाह
JP Morgan की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने बजाज फाइनेंस पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 8500 से बढ़ाकर 9000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, Q2 में Bajaj Finance के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर रहे. सालाना आधार पर AUM ग्रोथ 31% ग्रोथ रहा और तिमाही आधार पर स्टेबल. NIMs भी बढ़कर आई. क्रेडिट लागत और कम होकर 1.4% हो गई. ऐप रोल-आउट मेट्रिक्स प्रभावशाली है, मार्च 23 तक पूर्ण लॉन्च हो जाएगा.
Morgan Stanley की कॉल
ब्रोकिंग रिसर्च फर्म Morgan Stanley ने Bajaj Fiannce पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 8500 रुपये से बढ़ाकर 8900 रुपये कर दिया. ब्रोकरेज का कहना है कि 2Q उबाई है और पिछली 2 तिमाहियों को रिपीट किया है. हालांकि ROA और ROE नई ऊंचाई पर पहुंच गए. NIM एमएसई से अधिक और क्रेडिट लागत कम है. मजबूत कंपाउंडिंग की उम्मीद है. F23-25 के लिए EPS अनुमान 2-3% बढ़ाए हैं.
Credit Suisse ने क्या दी रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस Credit Suisse ने बजाज फाइनेंस के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7100 रुपये से बढ़ाकर 7700 रुपये कर दिया है. उसने कहा, Q2FY23 के नतीजे उम्मीदों से थोड़ा अधिक है.
ग्रोथ के मजबूत रहने की संभावना है लेकिन NIM में गिरावट की उम्मीद है. 2Q नेट प्रॉफिट 5% आगे रहने का अनुमान है. लोन ग्रोथ मजबूत, फीस इनकम औऱ लो क्रेडिट स्कोर पॉजिटिव थे जबकि मार्जिन में गिरावट और एलेवेटेड ओपेक्स निगेटिव है.
CLSA और Jefferies ने क्या दी कॉल
इसके अलावा, ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Bajaj Finance पर 'Sell' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5600 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये कर दिया है. ब्रोकिंग फर्म Jefferies ने शेयर पर 'Hold' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 8000 रुपये से बढ़ाकर 8160 रुपये कर दिया.
HSBC, Goldman Sachs और CITI की क्या कहते हैं?
HSBC ने बजाज फाइनेंस पर होल्ड की रेटिंग दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 7000 रुपये से बढ़ाकर 7190 रुपये किया. ब्रोकिंग फर्म Citi ने बजाज फाइनेंस में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 8400 रुपये से बढ़ाकर 8500 रुपये कर दिया. Goldman Sachs ने Bajaj Fiancne पर Sell की रेटिंग दी है, साथ ही प्रति शेयर टारगेट 6234 रुपये का रखा है.
12:24 PM IST