बाजार बंद होने के बाद दिग्गज NBFC का आया रिजल्ट, Q2 मुनाफा 13% बढ़कर ₹4,014 करोड़, NII 23% बढ़ी
Bajaj Finance Q2 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 Results) में एनबीएफसी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये हो गया
Bajaj Finance Q2 Results: दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2 Results) में एनबीएफसी का मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 3,551 करोड़ रुपये था. मंगलवार (22 अक्टूबर) को शेयर 1.58 फीसदी गिरकर 6677.40 रुपये पर बंद हुआ.
Bajaj Finance Q2 Results: कैसे रहे नतीजे
शेयर बाजार को दी जानकारी में बजाज फाइनेंस ने कहा, सितंबर तिमाही में न्यू लोन बुक 14% बढ़कर 9.69 मिलियन हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 8.53 मिलियन थी. 30 सितंबर 2024 तक कस्टमर फ्रेंचाइजी 92.09 मिलियन थी, जबकि 30 सितंबर 2023 तक यह 76.56 मिलियन थी, यानी इसमें 20% की बढ़ोतरी हुई. Q2FY25 में कस्टमर फ्रेंचाइजी में 3.98 मिलियन की बढ़ोतरी हुई. सितंबर तिमाही में असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29% बढ़कर 373,924 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले इसी अवधि में AUM 290,264 करोड़ रुपये था. Q2FY25 में AUM में 19,732 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.
ये भी पढ़ें- Mutual Funds यूनिट के लिए 1 नवंबर से लागू होगा ये नियम, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FY25 की दूसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 23 फीसदी बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 7,196 करोड़ रुपये थी. कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही में नेट कमाई 24% बढ़कर 10,946 करोड़ रुपये हो गई, जो कि कारोबारी साल 2024 की दूसरी तिमाही में 8,847 करोड़ रुपये थी
जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए क्रमशः 1.06% और 0.46% रहा, जबकि 30 सितंबर, 2023 तक यह 0.91% और 0.31% था. 30 सितंबर 2024 तक कैपिटल एडिक्वेंसी रेश्यो (CRAR) (टियर-II पूंजी सहित) 21.69% था. टियर-I कैपिटल 20.90% थी.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Navratna PSU को मिला डबल ऑर्डर, शेयर में हलचल; 2 साल में 350% रिटर्न
07:06 PM IST