Bajaj Auto भरेगा लंबी उड़ान, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि बजाज ऑटो 10000 रुपए के भाव पर बायबैक कर रही है. बोर्ड ने कुल 4000 करोड़ रुपए के बायबैक को मंजूरी दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजारों में शानदार तेजी है. कच्चा तेल भी नीचे फिसल गया है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर तगड़े एक्शन के लिए बिल्कुल तैयार है. इसलिए अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए ऑटो सेक्टर से बजाज ऑटो का शेयर चुना है.
खरीदें बजाज ऑटो का स्टॉक
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Bajaj Auto Fut को पिक किया है. शेयर को 6945 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदारी की राय है. शेयर पर 7185, 7275 और 7340 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर में खरीदारी का बड़ा ट्रिगर शेयर बायबैक को मिली मंजूरी है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bajaj Auto Future और Metropolis में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BajajAuto #Metropolis pic.twitter.com/Wk61guml3u
साइज और प्राइस दोनों आकर्षक
मार्केट गुरु ने कहा कि बजाज ऑटो 10000 रुपए के भाव पर बायबैक कर रही है. बोर्ड ने कुल 4000 करोड़ रुपए के बायबैक को मंजूरी दी है. कंपनी टेंडर ऑफर के जरिए 40 लाख शेयरों को खरीदेगी. यानी साइज और प्राइस दोनों ही शानदार है.
08:55 AM IST